
91 साल की उम्र में 'सितारे जमीन पर' से एक्टिंग डेब्यू करेंगी आमिर खान की मां, एक्टर ने किया कंफर्म
AajTak
फिल्म 'सितारे जमीन पर' आमिर खान के लिए बेहद खास है. इस फिल्म से वो करीब 3 सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म से उनकी मां जीनत खान भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इसकी जानकारी खुद आमिर ने दी है.
सुपरस्टार आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' से वापसी कर रहे हैं, जिसके लिए सभी एक्साइटेड हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी प्यार मिल रहा है. इसकी कहानी आमिर की पिछली कुछ फिल्मों से काफी अलग है. ये उनकी हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिससे जुड़ी एक रोचक खबर हाल ही में सुपरस्टार ने मीडिया से शेयर की है.
'सितारे जमीन पर' में होंगी आमिर खान की मां
शुक्रवार को मुंबई में आमिर ने मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान आमिर ने अपनी फिल्म से जुड़ी कुछ कहानियों को सभी के साथ शेयर किया. उन्होंने सभी को बताया कि इस फिल्म से उनकी की मां जीनत खान एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. साथ ही वो पहली बार अपनी बहन निखत खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. आमिर का कहना है कि ये मौका उनके लिए पर्सनली काफी खास होने वाला है.
आमिर ने बताया कि उनकी मां इस फिल्म से अचानक जुड़ीं. उनका कोई प्लान नहीं था कि वो अपनी मां से फिल्म में एक्टिंग कराएं. लेकिन डायरेक्टर के कहने पर ऐसा मुमकिन हो पाया. उन्होंने अपनी मां के बारे में बात करते हुए बताया, 'आमतौर पर अम्मी मुझे नहीं कहती हैं कि वो मेरी फिल्म के शूट पर आना चाहती हैं. मुझे नहीं मालूम कि उन्हें ऐसा क्यों लगा लेकिन एक सुबह जब हम फिल्म का गाना शूट कर रहे थे, तब अम्मी ने मुझे कॉल करके पूछा कि आप कहां शूट कर रहे हैं. आज हमें भी शूटिंग पर आना है.'
'मैंने उनसे कहा चलिए, आप आ जाइए. मैंने उनके लिए गाड़ी भेजी और मेरी बहन को कहा कि आप उन्हें सेट पर ले आएं. वो व्हीलचेयर पर आई थीं. हम एक हैप्पी वेडिंग सॉन्ग शूट कर रहे थे जिसमें हमें बहुत मजा आ रहा था और वो हमें देख रही थीं. इतने में डायरेक्टर प्रसन्ना मेरे पास आए और बोले कि सर अगर आप बुरा ना माने तो आप अम्मी जी से फिल्म के गाने में आने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं? ये फिल्म का आखिरी गाना है, वेडिंग सेलिब्रेशन है. वो हमारी गेस्ट बन सकती हैं. ये मेरे लिए एक इमोशनल बात है और मैं उन्हें फिल्म का हिस्सा बनाना चाहता हूं.'
फिल्म के गाने में होगा आमिर की मां का गेस्ट अपीयरेंस

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












