
83 की Screening पर इन बड़े सितारों ने पहुंच कर बढ़ाई इवेंट की शान, देखें PHOTOS
AajTak
83 की स्क्रीनिंग पर कपिल देव अपनी पत्नी रोमी भाटिया के साथ पहुंचे. ब्लू कलर के सटू में कपिल देव काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे. वहीं रोमी भाटिया ने हल्के ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी. इवेंट में रोमी भाटिया और कपिल देव की जोड़ी काफी स्टाइलिश लगी.
इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराने जा रहा है. 83 के जरिये क्रिकेट फैंस फिर से 1983 के वर्ल्ड कप की यादों को जी सकेंगे. इस फ्राइडे फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. पर उससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई बड़े-बड़े सितारों की मौजूदगी ने इवेंट की शान बड़ा दी.
फिल्म में रणवीर सिंह ने पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में हैं. रील लाइफ की तरह स्क्रीनिंग में भी रणवीर और उनकी लेडी लव दीपिका ने सबका दिल जीत लिया.
More Related News













