
7 साल के बच्चे के नहीं हैं दोनों हाथ, DID LiL Masters में किया गजब का डांस, हुनर और जज्बा देख दंग रह गए जजेस
AajTak
'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' की जज मौनी रॉय ने शो के एक कंटेस्टेंट के डांस की झलक फैंस संग शेयर की है. 7 साल के नन्हे बच्चे का डांस देखकर खुद मौनी भी इमोशनल हो जाती हैं.
डांस बेस्ड रियलिटी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' टीवी की दुनिया का एक ऐसा पॉपुलर शो है, जिसमें नन्हे डांसर अपने शानदार डांसिंग स्किल्स से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. डांसिंग रियलिटी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' एक बार फिर से टीवी की दुनिया में धमाकेदार दस्तक देने को तैयार है. शो के ऑन एयर होने से पहले ही नन्हे डांसर्स फैंस के दिलों को जीत रहे हैं. अब शो के ऐसे अद्भुत डांसर का वीडियो सामने आया है, जिसका जज्बा और हुनर देखकर आपको भी इस मासूम बच्चे पर गर्व होगा.
More Related News













