
40 लाख के बजट-टीवी पर रिलीज की प्लानिंग, दीपक तिजोरी ने बताई 'आशिकी' की बैकस्टोरी
AajTak
दीपक तिजोरी ने बताया कि आशिकी फिल्म का बजट महज 40 लाख तय किया था. वहीं मेकर्स का मानना था कि इसे टेलीविजन पर रिलीज किया जाना ही बेहतर होगा. टीसीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार ने इसकी मेकिंग में बड़ी भूमिका निभाई थी.
90s की सुपर हिट फिल्म आशिकी ने राहुल रॉय-अनु अग्रवाल को रातोरात स्टार बना दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का बजट बेहद टाइट था. इतना ही नहीं इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किए जाने का सोचा भी नहीं गया था. फिल्म में दीपक तिजोरी भी अहम रोल में थे, उन्होंने फिल्म की बैक स्टोरी रिवील की है.
कम बजट की हिट फिल्म
दीपक तिजोरी ने बताया कि फिल्म का बजट महज 40 लाख तय किया था. वहीं मेकर्स का मानना था कि इसे टेलीविजन पर रिलीज किया जाना ही बेहतर होगा.
दीपक बोले- जब आशिकी बन रही थी, तब इसे 40 लाख रुपये में बनाया जा रहा था. हमने सोचा था कि ये टीवी पर आएगी. ये वैसा ही था जैसे गुलशन कुमार जी ने लाल दुपट्टा मलमल का (1998 की फिल्म) बनाई थी. ये उसी तरह बनाई गई थी, एक छोटी फिल्म की तरह. इसलिए हम आशिकी पर इस तरह काम कर रहे थे कि ये एक छोटी फिल्म है.
दीपक ने आगे कहा कि टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार ने फिल्म के मेकिंग में बहुत अहम भूमिका निभाई थी. गुलशन की रणनीति पहले फिल्म के गानों की सफलता तय करना और फिर फिल्म को बनाना था. दीपक बोले- गुलशन कुमार ने ऐसा ही किया, उन्होंने लाल दुपट्टा मलमल का को हिट करवाया और फिर फिल्म बनाई. उन्होंने आशिकी के साथ भी ऐसा ही किया, उन्होंने सुनिश्चित किया कि गाने हिट हों और फिर उन्होंने भट्ट साहब से फिल्म बनाने के लिए कहा.
पहले गाने बनाए गए













