
4 दिन... ₹36000Cr की ताबड़तोड़ कमाई, बाजार में भूचाल के बीच इन निवेशकों ने छापे नोट
AajTak
Reliance, TCS से Bharti Airtel जैसी कंपनियों को शेयर बाजार में बीते सप्ताह की गिरावट के बीच तगड़ा घाटा उठाना पड़ा, लेकिन इस बीच तीन कंपनियों के निवेशकों ने हजारों करोड़ छाप डाले.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए बीता हफ्ता खराब साबित हुआ. दोनों इंडेक्स में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले Sensex की टॉप-10 मार्केट कैपिटल वाली कंपनियों में हाहाकार मचा नजर आया. Reliance-TCS से लेकर Bharti Airtel तक सात कंपनियों को तगड़ा घाटा हुआ. लेकिन, बाजार में आए भूचाल के बावजूद SBI-LIC समेत तीन कंपनियों ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई है.
7 कंपनियों के ₹88000Cr स्वाहा पिछले सप्ताह शेयर मार्केट की चाल पर नजर डालें, तो बीएसई का सेंसेक्स चार कारोबारी दिनों वाले हफ्ते में 722 के आसपास गिरावट में रहा, तो वहीं एनएसई के निफ्टी में 229 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि 5 नवंबर को शेयर बाजार में गुरुनानक देव जी की जयंती के मौके पर Holiday रहा था. Share Market में हफ्तेभर दिखे भूचाल के बीच मार्केट कैप के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से सात को कंबाइंड रूप से 88,635 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.
ये रहीं टॉप-3 लूजर कंपनियां अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा घाटा कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में टॉप-3 में भारतीय एयरटेल, टीसीएस और एचयूएल रहीं. हफ्ते के चार कारोबारी दिनों में ही Bharti Airtel Market Cap गिरकर 11,41,048.30 करोड़ रुपये पर आ गया. इसमें पैसे लगाने वालों के 30,506.26 करोड़ रुपये डूब गए. TCS Market Cap में 23,680 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये कम होकर 10,82,658.42 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा टॉप तीन लूजर्स कंपनियों में अगला नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर का है, HUL Market Cap 12,253 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,67,308.81 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया.
इन बड़ी कंपनियों को भी घाटा













