
2026 मूवी कैलेंडर: बॉलीवुड से साउथ, हॉलिवुड से एनिमेशन... इंडियन थिएटर्स में मचेगा इन बड़ी फिल्मों का भौकाल
AajTak
फिल्म लवर्स के लिए 2026 बहुत बड़ा टेस्ट होगा. लगभग हर महीने एक बड़ी फिल्म थिएटर्स में मिलेगी. शाहरुख से प्रभास तक, 2025 में गायब रहे बड़े सुपरस्टार्स लौट रहे हैं. हॉलिवुड की सबसे बड़ी फिल्में इस साल हैं. फिल्म लवर्स का टेस्ट लेने के लिए अगले साल की डेटशीट आ गई है.
2025 इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा साल रहा. लेकिन 2026 अभी से इसे पीछे छोड़ने के लिए तैयार नजर आ रहा है. बॉलीवुड से साउथ तक, जो स्टार्स 2025 में बड़े पर्दे से गायब रहे, वो 2026 में दिखने वाले हैं. जो फिल्में अनाउंस होते ही भौकाली नजर आने लगीं, वो रिलीज होंगी. और हॉलीवुड भी पूरी फायर-पावर लेकर आ रहा है. आने वाली फिल्मों का लाइन-अप बता रहा है कि 2026 में फिल्मों के टिकट पर खर्च बढ़ने वाला है. 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों का ये कैलेंडर, पक्के फिल्म फैन्स के लिए एग्जाम की डेटशीट जैसा है.
जनवरी: 1 जनवरी – इक्कीस नए साल का पहला दिन, नई फिल्म के साथ आए… इससे एक्साइटिंग क्या होगा! शहीद अरुण खेत्रपाल की कहानी है. बॉलीवुड लेजेंड धर्मेंद्र आखिरी बार बड़े पर्दे पर होंगे. लीड रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं.
9 जनवरी – जन नायगन (जन नेता) बनाम द राजा साहब पॉलिटिक्स को परमानेंट काम बनाने जा रहे सुपरस्टार जोसेफ विजय की आखिरी फिल्म है ‘जन नायगन’. हिंदी वर्जन का टाइटल ‘जन नेता’ है. विजय को पैन इंडिया लेवल पर टक्कर भी पैन इंडिया स्टार प्रभास से मिल रही है. प्रभास की ‘द राजा साहब’ फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है. प्रभास भी अपने दिन पर हर रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
23 जनवरी – बॉर्डर 2 1997 की बॉलीवुड आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल लेकर सनी देओल आ रहे हैं. वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी मेजर साहब के नए रंगरूट हैं. नॉस्टेल्जिया ‘बॉर्डर 2’ का सबसे बड़ा ईंधन है.
फरवरी: 13 फरवरी – ओ रोमियो ‘कमीने’ और ‘हैदर’ के बाद डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर फिर साथ आ रहे हैं. शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी हैं. वेटरन नाना पाटेकर और दमदार अविनाश तिवारी भी साथ हैं. फिल्म से कोई डिटेल्स नहीं आई हैं. मगर इन नामों को साथ देखने की चुल्ल ही सबसे बड़ी एक्साइटमेंट है.
26 फरवरी – द शीप डिटेक्टिव्स भेड़ें चराने वाले एक चरवाहे (ह्यूग जैकमैन) की मौत संदिग्ध तरीके से हुई है. ये केस अब उसकी भेड़ें हल करेंगी. ट्रेलर देखकर आप समझ जाएंगे कि ये 2026 की सबसे एक्साइटिंग हॉलीवुड फिल्मों में से एक है.











