
कनाडा में फायरिंग के बाद इस देश में खुला कपिल शर्मा का 'कैप्स कैफे', दिखाई रेस्टोरेंट की झलक
AajTak
कपिल शर्मा का चर्चित 'कैप्स कैफे' अब दुबई में भी खुल चुका है. नए साल पर कॉमेडियन ने कनाडा के बाद, ये नई ब्रांच खोली है. कनाडा में उनके कैफे पर कई बार फायरिंग हो चुकी है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा कुछ वक्त पहले अपने कनाडा स्थित कैफे को लेकर काफी सुर्खियों में आए थे. उनके कैफे पर कई बार फायरिंग हो चुकी है, जिसमें कोई जान-मान की हानी नहीं हुई. लेकिन कपिल शर्मा को काफी नुकसान झेलना पड़ा. इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था. अब कपिल शर्मा का कैफे एक बार फिर सुर्खियों में आया है.
फायरिंग के बाद दुबई में खुला 'कैप्स कैफे'
हालांकि इस बार उनके कैफे पर कोई फायरिंग नहीं हुई है. बल्कि कपिल शर्मा ने अपने बिजनेस को और भी ज्यादा बढ़ाने की ओर एक बड़ा कदम उठाया है. कॉमेडियन ने अपने 'कैप्स कैफे' की नई ब्रांच दुबई में खोली है. नए साल पर इसका उदघाटन भी हुआ. कपिल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी न्यूज शेयर की थी. कॉमेडियन ने अपने दुबई स्थित कैफे का वीडियो शेयर करके, सभी लोगों को वहां आने का इनविटेशन दिया था.
'कैप्स कैफे' की न्यूज से कई लोग बेहद खुश नजर आए. कॉमेडियन कीकू शारदा और भारती सिंह ने कपिल शर्मा को नए कैफे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. फैंस भी कपिल के लिए खुश दिखे. लगातार फायरिंग के बाद, 'कैप्स कैफे' का दुबई में खुलना कपिल शर्मा के बिजनेस के लिए काफी अच्छा है.
सेफ्टी के कारण दुबई में खुला कपिल शर्मा का नया कैफे?
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर तीन बार फायरिंग हो चुकी है. पहली बार फायरिंग जुलाई 2025 में हुई थी, जब उनका कैफे नया-नया खुला था. हालांकि फिर कुछ दिनों बाद स्थिति में थोड़ा सुधार आया, जिसकी वजह से कैफे दोबारा खुला. लेकिन फिर अगस्त में दोबारा कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई, जिसमें करीब 25 राउंड फायर किए गए. इन हमलों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. उन्होंने दावा किया कि कपिल शर्मा ने सलमान के साथ काम किया, इसलिए उनके कैफे पर हमला हुआ.











