
'14 साल की उम्र से...', वीकेंड का वार में अशनूर हुईं इमोशनल, बॉडी शेमिंग कमेंट पर कही ये बात
AajTak
'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने अशनूर कौर के खिलाफ कंटेस्टेंट्स द्वारा की गई बॉडी शेमिंग के कमेंट पर जमकर फटकार लगाई. इसके बाद अशनूर रो पड़ीं और अपनी हेल्थ को लेकर उन्होंने बात की.
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' के हर 'वीकेंड का वार' में कोई ना कोई सलमान खान के निशाने पर होता है. पूरे हफ्ते जो भी कंटेस्टेंट गलतियां करता है, सलमान उसे फटकार लगाते ही हैं. इस हफ्ते भाईजान ने अशनूर वाला मुद्दा उठाया है. एक्टर ने तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को बॉडी शेमिंग वाले कमेंट पर फटकार लगाई.
बता दें कि 'वीकेंड का वार' में जब सलमान ने खुलासा किया कि उनकी पीठ पीछे क्या कहा गया था, तो अशनूर हैरान रह गईं और अपनी हेल्थ की समस्याओं से अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात करते हुए रो पड़ीं.
अशनूर कौन ने क्या कहा? इमोशनल होते हुए अशनूर कौर ने कहा, 'सेट पर आने के बाद मेरा शरीर फूल (ब्लोटिंग) जाता था. बचपन में, यहां तक कि यंग एज में भी मैंने कई चीजें आजमाईं. एक समय ऐसा भी था जब मुझे खाने की बीमारी हो गई थी. मैं खाना नहीं खाती थी, मैं भूखी रहती थी. यहां आने से पहले मैंने 9 किलो वजन कम किया था. लेकिन यहां आने के बाद मेरा शरीर फिर से फूल गया. स्ट्रेसफुल माहौल में कुछ लोगों का वजन कम हो जाता है और कुछ का वजन बढ़ जाता है. मेरा भी वजन बढ़ गया.'
अशनूर ने तान्या पर साधा निशाना अशनूर कौर का सपोर्ट करते हुए सलमान ने कहा, 'मेरा भी वजन बढ़ जाता था.' अशनूर ने आगे कहा, 'जब मैं 14 साल की थी, तब से मैं कैमरे के सामने बड़ी हो गई हूं. तब से मैंने जंक फूड को हाथ भी नहीं लगाया. यहां हर कोई जानता है कि मेरे साथ कौन खाता है. सब मुझे थोड़ा खाने के लिए कहते हैं, लेकिन मैं नहीं खाती. हर किसी का शरीर अलग होता है.'
तान्या मित्तल पर निशाना साधते हुए अशनूर ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता खासकर अगर आप इस मंच पर आकर कहते हैं कि आप स्पिरिचुअल हैं, कि आप सबका ख्याल रखते हैं लेकिन फिर आप किसी की पीठ पीछे उसे शर्मिंदा करते हैं. आप यह सिर्फ मुझसे नहीं कह रहे हैं, आप यह ऑडियंस से कह रहे हैं. आप उन सभी को बुरा महसूस करा रहे हैं जिनके शरीर से जुड़ी समस्याएं हैं. तो, तान्या शर्म आनी चाहिए तुम्हें.'
तान्या मित्तल ने मांगी माफी अशनूर ने आगे कहा, 'मैं इस समस्या को सुलझाने के लिए कई बार मेडिकल रूम गई हूं, लेकिन यह ठीक नहीं हो रहा है.' वहीं अभिषेक बजाज ने अशनूर का सपोर्ट करते हुए कहा कि वह अक्सर अपने खान-पान के प्रति सचेत रहने की बात करती हैं और इस तरह के कमेंट से उन पर गहरा असर पड़ता है.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











