
10 हजार रुपये ठुकराकर सड़क पर सोना था मंजूर, अमिताभ बच्चन की जिंदगी का वो मुश्किल वक्त
AajTak
अमिताभ बच्चन ने शुरुआत दिनों में कई ऐसे रूल फॉलो किए थे, जिनकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ भी उठानी पड़ी. अमिताभ बच्चन ने इसे लेकर खुलासा भी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका पूरा फोकस एक्टर बनने का था.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और सफल सितारों में से एक हैं. उनकी सफलता का सबसे बड़ा राज उनका वक्त के साथ उसके हिसाब से बदलते रहने का है. हालांकि अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने कई ऐसे रूल फॉलो किए थे, जिनकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ भी उठानी पड़ी. अमिताभ बच्चन ने इसे लेकर खुलासा भी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका पूरा फोकस एक्टर बनने का था.
बता दें कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक्टर अमिताभ बच्चन हमेशा ब्रांड विज्ञापन के विचार से सहमत नहीं थे. इतना ही नहीं जब वे 1960 के दशक में रेडियो स्पॉट्स के लिए सिर्फ 50 रुपये कमा रहे थे, तब भी उन्होंने एक विज्ञापन के लिए 10,000 रुपये लेने से मना कर दिया था. उस समय बच्चन को लगा कि विज्ञापनों में मॉडलिंग करना उनके लिए सही नहीं होगा. इसलिए वो 10 हजार रुपये तक छोड़ देने के लिए तैयार थे.
10 हजार रुपये तक ठुकराएं वीर सांघवी के साथ 1999 के एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि शुरुआती दिनों में कई विज्ञापन एजेंसियों ने उनसे कॉन्टेक्ट किया था. लेकिन मॉडलिंग करने के मामले में उनका रुख काफी अलग था. मुझे एक विज्ञापन के लिए 10,000 रुपये का ऑफर मिला. जो मेरे लिए बहुत बड़ी रकम थी, क्योंकि मैं रेडियो स्पॉट्स के जरिए 50 रुपये महीने कमा रहा था. लेकिन मुझे लगा कि विज्ञापन करने से मेरा कुछ हिस्सा छिन जाएगा.
एक्टर नहीं बना तो कैब चलाउंगा- अमिताभ बच्चन यह इंटरव्यू उस समय आया जब बच्चन की कंपनी ABCL (अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) मुश्किल दौर से गुज़र रही थी. उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि वे कुछ ब्रैंड्स का प्रचार करके अपनी कंपनी के लिए पैसे कमा रहे थे. बच्चन ने बताया कि वे विज्ञापन करने के बजाय शहर में कैब चलाने के लिए तैयार थे. उन्होंने कहा- 'मैं ड्राइविंग लाइसेंस लेकर बॉम्बे आया था और अगर मैं एक्टर नहीं बना तो मैं कैब चलाऊंगा.' उन्होंने आगे कहा- मेरा पूरा इरादा एक्टिंग करने का था. लेकिन समय बीतने के साथ स्थिति गंभीर होती गई और उन्हें अपने सिर पर छत रखना मुश्किल हो गया.
चूहों के साथ बिताई रात अमिताभ बच्चन ने कहा एक समय ऐसा आया जब उन्हें सड़कों पर सोना पड़ा, लेकिन तब भी उन्हें यकीन था कि वे विज्ञापनों में नहीं दिखेंगे. उन्होंने कहा मेरे पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी. इसलिए मैंने मरीन ड्राइव की बेंच पर कुछ दिन बिताए, जहां मैंने अपनी जिंदगी में अब तक देखे गए सबसे बड़े चूहे भी देखे. हालांकि जब अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बन गए तो उन्होंने कई तरह के बड़े ब्रांड्स के साथ विज्ञापनों में काम किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज अमिताभ बच्चन विज्ञापनों के जरिए करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












