
1 दिन में 2700 रुपये बढ़ी चांदी की कीमत, 'रिच डैड, पुअर डैड' के लेखक बोले- अब 3 गुना चढ़ेगा भाव!
AajTak
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार रात चांदी का हाजिर भाव करीब 2,700 रुपये बढ़कर 1,00,460 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को MCX और हाजिर बाजार में इसमें गिरावट आई.
पिछले कुछ सालों में सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. चांदी का भाव Gold के साथ ही तेजी से बढ़ रहा है. सुरक्षित निवेश के तौर पर चांदी लोगों को आकर्षित भी कर रहा है, जिस कारण ग्लोबल स्तर पर Silver Price में उछाल आई है. जियो-पॉलिटिकल टेंशन और इकोनॉमिक चिंताओं के कारण ग्लोबला अनिश्चितता बढ़ने से चांदी में नई दिलचस्पी पैदा हुई है.
वहीं ट्रंप टैरिफ की वजह से भी लोग सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं, जिस कारण सिल्वर और गोल्ड की कीमत (Gold-Silver Price) में तेजी आई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार रात चांदी का हाजिर भाव करीब 2,700 रुपये बढ़कर 1,00,460 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को MCX और हाजिर बाजार में इसमें गिरावट आई.
एंजेल वन में नॉन-एग्री कमोडिटीज और करेंसी विश्लेषक प्रथमेश माल्या ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से निवेशक कीमती धातुओं पर दांव लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 सत्रों में इंटरनेशनल मार्केट में चांदी में करीब 6 फीसदी की तेजी आई है.
जल्द ही 1,06,000 रुपये पर होगी चांदी उन्होंने कहा कि MCX वायदा में चांदी की कीमतों में करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई है. युद्ध के जारी रहने से निकट भविष्य में चांदी में और तेजी आएगी और MCX वायदा जल्द ही 1,06,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है. व्यापारियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि आगे चलकर अस्थिरता ही मुख्य होगी. MCX पर वायदा चांदी का भाव आज 100832 रुपये प्रति किलो पर था.
3 गुना बढ़ेगी चांदी की कीमत हाल ही में, मशहूर पर्सनल फाइनेंस बुक 'रिच डैड, पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए 2025 में चांदी की कीमतों में 3 गुना उछाल की भविष्यवाणी की है. उन्होंने तर्क दिया कि आज के समय में चांदी सबसे अच्छी खरीद है. अच्छी खबर यह है कि चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से 60 प्रतिशत नीचे है, जबकि सोना और बिटकॉइन अपने उच्चतम स्तर पर या उसके करीब हैं.
कियोसकी ने आगे कहा कि जैसा कि मेरी किताब रिच डैड्स प्रोफेसी (2013) में भविष्यवाणी की गई है, इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना आने वाली है. मुझे डर है कि दुर्घटना का समय आने वाला है और इस गर्मी तक ये घटना हो सकती है.













