
₹55 शैंपू, ₹8 साबुन, 30 रुपये कॉफी हुईं सस्ती... GST कट के बाद कंपनी का बड़ा ऐलान, देखें नए रेट्स
AajTak
GST में बदलाव के बाद देश की दिग्गज एमएमसीजी कंपनी HUL ने अपने प्रोडक्ट्स के रेट्स में कटौती का ऐलान किया है, जो 22 सितंबर से देश में लागू होंगे. इस ऐलान के बाद डव शैंपू, लाइफबॉय साबुन और ब्रू कॉपी के रेट कम हुए हैं.
जीएसटी कट का असर अब दिखने लगा है. ऑटो कंपनियों के बाद अब FMCG कंपनियों ने भी प्रोडक्ट्स के दाम घटाने शुरू कर दिए हैं. देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने पॉपुलर प्रोडक्ट्स- डब शैंपू, लाइफबॉय साबुन, हॉर्लिक्स, कॉफी और अन्य चीजों के दाम में कटौती का ऐलान किया है.
इन प्रोडक्ट्स के दाम में कटौती का लाभ 22 सितंबर से कस्टमर्स को मिलेगा, जब गूड एंड सर्विस टैक्स (GST) रिफॉर्म लागू होगा. एक अखबार को दिए विज्ञापन में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स पर जीएसटी रेट में कटौती के बाद नए रेट जारी किए हैं. कंपनी ने कहा है कि नए प्राइस के साथ प्रोडक्ट्स के स्टॉक्स मार्केट में जल्द पहुंच जाएंगे. आइए देखते हैं कंपनी ने किन-किन चीजों पर कितने दाम कम किए हैं.
किन चीजों पर कितने रेट घटे?













