
₹2400 से ₹60 पर आया Gensol... लोअर सर्किट लगाने से पहले पहचाने ऐसे स्टॉक, जानिए तरीका
AajTak
अगर आप भी ऐसे ही ग्रोथ देखकर किसी भी कंपनी में निवेश कर देते हैं तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है. वहीं अगर ऐसा ही कोई और शेयर आपके पोर्टफोलियो में है तो भी आप उसकी पहचान कर सकते हैं, वह भी उसके लोअर सर्किट लगाने से पहले. आइए समझते हैं कैसे.
पिछले महीने जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineerin Share) कंपनी के बारे में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ, जिसके बाद कंपनी के शेयर लगातार टूटने लगे और हर दिन लोअर सर्किट लगाने लगे. यह शेयर पिछले एक साल के दौरान 2400 रुपये से टूटकर 60 रुपये के प्राइस पर आ गए. यह शेयर 95 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. ऐसे में अगर किसी ने रिकॉर्ड हाई पर यह शेयर खरीदा होगा तो उस निवेशक के पैसे लगभग साफ हो चुकी हैं.
अगर आप भी ऐसे ही ग्रोथ देखकर किसी भी कंपनी में निवेश कर देते हैं तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है. वहीं अगर ऐसा ही कोई और शेयर आपके पोर्टफोलियो में है तो भी आप उसकी पहचान कर सकते हैं, वह भी उसके लोअर सर्किट लगाने से पहले. आइए समझते हैं कैसे.
दिग्गज निवेशक अभिजीत चोकशी ने सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने पतन की संरचना और चेतावनी के बारे में बताया, जिन्हें हर निवेशक को अगले शिकार बनने से बचने के लिए देखना चाहिए.
जेनसोल इंजीनियरिंग में निवेशक बर्बाद कभी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में निवेश के लिए एक आशाजनक दांव माने जाने वाले जेनसोल के शेयर में 2025 में 95% की गिरावट आई है, जो 1,125 रुपये से गिरकर 60 रुपये पर आ गया है और 20 सत्रों से निचले सर्किट में फंसा हुआ है. एनसीएलटी द्वारा कंपनी, इसके प्रमोटरों और 34 संबंधित संस्थाओं से जुड़े सभी बैंक खातों और लॉकरों को फ्रीज करने के बाद निवेशकों में घबराहट बढ़ गई.













