
'होर्मुज बंद होना ईरान के लिए खुदकुशी जैसा', पेंटागन के पूर्व अधिकारी का दावा- चीन नहीं लगने देगा ब्रेक
AajTak
Israel-Iran में पहले से ही संघर्ष जारी था और अमेरिका ने एंट्री लेकर इसे और बढ़ा दिया है. इस बीच 'Strait Of Hormuz' के बंद किए जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा करना ईरान के लिए खुदकुशी करने जैसा होगा.
ईरान और इजरायल के बीच जंग (Iran-Israel War) और तेज हो गई है. अमेरिका की ओर से ईरान पर की गई एयर स्ट्राइक (US Air Strikes In Iran) के बाद तनाव और भी चरम पर पहुंच गया है. इस बीच ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि ईरान अपने नियंत्रण वाले स्ट्रेट ऑफ होर्मुज (Strait Of Hormuz) को बंद कर सकता है औऱ उसकी ओर से लगातार ये धमकियां दी जा रही हैं, जो कि पूरी दुनिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. लेकिन इसे लेकर अमेरिकी पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि ये Iran के लिए खुदकुशी जैसा होगा और खासतौर पर चीन उसे होर्मुज को प्रतिबंधित नहीं करने देगा.
बेहद खास है 'Strait Of Hormuz' बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Iran भले ही होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने की धमकी दे रहा हो, लेकिन पूर्व अमेरिकी पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन का कहना है कि यह कदम आत्मघाती होगा और वाशिंगटन से बीजिंग तक इसे अच्छी तरह से जानते हैं. दरअसल, ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका-इजरायल के हवाई हमलों के बाद तनाव बढ़ने के साथ ही तेहरान ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है, जिसके तहत स्ट्रेट ऑफ होर्मुज को कुछ ही घंटों में बंद किया जा सकता है.
हालांकि, सैन्य विश्लेषक और रणनीतिक विशेषज्ञ इस पर संदेह जता रहे हैं. स्ट्रेट ऑफ होर्मुज एक संकीर्ण समुद्री चोकपॉइंट है और ये रणनीतिक रूप से दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण समुद्री तेल मार्गों में से एक है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 20 मिलियन बैरल तेल ट्रांसपोर्ट होता है.
ऐसा जोखिम ईरानी इकोनॉमी के लिए खतरा माइकल रुबिन के मुताबिक, होर्मुज से होकर जाने वाले कच्चे तेल (Crude Oil) का 44 फीसदी हिस्सा एशिया में जाता है और इसमें ज्यादातर चीन (China) में और कुछ हद तक भारत (India) में पहुंचता है. इसलिए कुछ समय के लिए व्यवधान हो सकता है, लेकिन उससे आगे या लंबे समय तक ऐसा होना खुद ईरान के लिए खुदकुशी करने जैसा होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि Iran Economy ईंधन पर टिकी हुई है औऱ इसका मतलब है कि होर्मुज को बंद करने से उसके विरोधियों को नुकसान पहुंचने से पहले उसकी अपनी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा. रुबिन ने आगे कहा कि उनकी सेना और अर्थव्यवस्था खत्म हो जाएगी.
चीन नहीं उठाने देगा ईरान को ये कदम! अब बताते हैं कि China ईरान को ऐसा बड़ा कदम आखिरी क्यों नहीं उठाने देगा? तो रुबिन के मुताबिक, Iran का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और उसके तेल का सबसे बड़ा खरीदार चीन इस समीकरण में एक शांत लेकिन शक्तिशाली भूमिका निभाता है. स्ट्रेट ऑफ होर्मुज के पूरी तरह से बंद होने से ड्रैगन की ऊर्जा सुरक्षा गंभीर रूप से संकट में आ जाएगी. इसके साथ ही Belt and Road पहल के तहत प्रमुख सप्लाई रूट बाधित हो जाएंगे.













