
हुमा कुरैशी ने कैसे ब्रेक किया स्टीरियोटाइप? मिली 'यंग गर्ल' का किरदार निभाने की सलाह
AajTak
हुमा ने एक इंटरेस्टिंग स्टोरी भी सुनाई. वो बोलीं कि महारानी के सक्सेस के बाद मैं तरला दलाल फिल्म की थी, जिसके लिए मुझे खूब तारीफें मिली थी. उसके कास्टिंग डायरेक्टर्स ने मुझे कॉल किया हाल ही में और कहा कि तुम इतनी अच्छी और सुंदर महिला हो, क्यों तुम ऐसे उम्रदराज महिलाओं के किरदार निभा रही हो. बहुत से और मेकर्स हैं जो तुम्हारे साथ काम करना चाहते हैं, क्यों तुम उनसे बात क्यों नहीं करती.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी स्टीरियोटाइप्स को ब्रेक करने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस दुबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुईं जहां उन्होंने स्टीरियोटाइप होने से लेकर बिजनेसवुमन बनने और महारानी सीरीज को लेकर बातचीत की. हुमा ने बताया कि उनका फिल्मी सफर आसान नहीं रहा है. कई बार ब्यूटी स्टैंडर्ड्स और निभाए गए किरदार को वो खुद को खोया हुआ महसूस कर चुकी हैं.
स्टीरियोटाइप कैसे ब्रेक करती हैं?
हुमा ने कहा- मेरा जिद्दी होना ही इसकी वजह है शायद. जब भी कोई मुझे कहता है कि तुम ये नहीं कर पाओगी, तुम ये नहीं कर सकती, तुम्हें ये नहीं करना चाहिए, तो मैं पूछती हूं कि क्यों नहीं. कभी भी कोई मुझे किसी ढांचे में ढालने की कोशिश करता है तो मैं कहती हूं क्यों? हो सकता है लोगों को लगता हो कि ये किरदार ये नहीं निभा सकती. तभी मुझे और हिम्मत मिलती है कि मैं आगे और कुछ कर गुजरूं. मेरे फैसले उसी पर निर्भर करते हैं.
ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर दिया रिएक्शन
हंसते हुए हुमा ने पहले तो कहा कि हो सकता है वो मेरे टैलेंट को देखकर हैरान हो जाते हों और किसी चीज पर ज्यादा ध्यान नहीं जाता. लेकिन मेरी जर्नी आसान नहीं रही है. लेकिन तरीका यही है कि अपने आप से सच कहो. मैंने ये बहुत जल्दी रियलाइज कर लिया था कि अगर मैं किसी और ब्यूटी स्टैंडर्ड के आइडिया में फिट होने की कोशिश करूंगी तो फेल हो जाऊंगी. अगर मैं मछली हूं तो मैं पेड़ नहीं चढ़ सकती. लेकिन मैं बहुत अच्छा स्विम करके दिखाऊंगी. तो एक आर्टिस्ट होने के नाते मेरी अलग पहचान है. अब अगर मैं किसी और के पोस्टर्स देखकर ये सोचूं कि अरे मैं वैसा नहीं कर सकती, मैं वैसी नहीं दिखती या बात करती तो इसका कोई मतलब नहीं है. तो मैं किसी और के आइडियाज को क्यों अपनाऊं.
जैसा कि मैंने कहा कि ये सफर आसान नहीं रहा है. मैं कन्फ्यूज्ड रही हूं, कभी खो भी गई हूं. मैंने अपने हिस्से की गलतियां की हैं. मैंने भी कई लोगों की ओर देखकर ये कहा है कि देखों इन्हें कितने मौके मिल रहे हैं. तो मैं भी अगर उनकी तरह वैसा फिगर कर लूं. वैसा चेहरा बना लूं, वैसे बात करने लगूं तो मुझे भी वो मौके मिल जाएंगे. लेकिन फिर मैं खुद को खो दूंगी. तो जबसे मैंने खुद के जिद्दीपने की आवाज को सुनना शुरू किया है- कि नहीं मुझे ये ऐसे ही करना है, तबसे सब कुछ ठीक रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











