
हिट शो 'ब्रुकलिन नाइन नाइन' के कैप्टन होल्ट Andre Braugher का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री-फैंस
AajTak
हिट कॉमेडी सीरीज 'ब्रुकलिन नाइन नाइन' में कैप्टन रेमंड होल्ट का किरदार निभाने वाले एक्टर Andre Braugher का निधन हो गया है. आन्द्रे 61 साल के थे और बीमारी से जूझ रहे थे. सोमवार को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. उनके जाने से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक है.
हॉलीवुड की फेमस कॉमेडी सीरीज 'ब्रुकलिन नाइन नाइन' में कैप्टन रेमंड होल्ट का किरदार निभाने वाले एक्टर Andre Braugher का निधन हो गया है. आन्द्रे 61 साल के थे और बीमारी से जूझ रहे थे. सोमवार को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. एक्टर के निधन की खबर को उनके पब्लिसिस्ट ने कन्फर्म कर दिया है.
इन किरदारों ने दिलाई पहचान
Andre Braugher को अपने शो होमीसाइड: लाइफ ऑन द स्ट्रीट के लिए जाना जाता है. इसी शो ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई थी. आन्द्रे ने शो में डिटेक्टिव फ्रैंक पेम्बलटन का रोल निभाया था, जो अपने घमंड, भारी आवाज और सख्त व्यवहार के लिए जाना जाता था. होमीसाइड में आन्द्रे ने साल 1992 से 1998 तक काम किया. लेकिन उन्हें दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार 'ब्रुकलिन नाइन नाइन' के कैप्टन रेमंड होल्ट के रूप में मिला.
'ब्रुकलिन नाइन नाइन' में कैप्टन होल्ट के किरदार को Andre Braugher ने इस तरह निभाया था कि किसी और को इस रोल में सोच पाना भी मुश्किल है. एक सीरियस, ब्लैक, गे पुलिस कैप्टन के रूप में आन्द्रे का काम कमाल था. कैप्टन होल्ट वो शख्स थे, जो बहुत कम एक्स्प्रेशन के साथ भी बहुत कुछ कह जाते थे. उनसे कोई भी फालतू बात नहीं कर सकता था. उनके फनी मोमेंट्स सही में मजेदार होते थे. Andre Braugher ने इस किरदार में ऐसी जान डाली कि फैंस के दिल में कैप्टन होल्ट के लिए अलग जगह बन गई है.
शोक में डूबी इंडस्ट्री
8 सीजन तक चले 'ब्रुकलिन नाइन नाइन' में Andre Braugher के एंडी सैमबर्ग, मेलिसा फ्यूमेरो, स्टेफनी बिआट्रिज, जो लो ट्रूलियो, चेल्सी पेरेटी और टेरी क्रूज संग अन्य ने काम किया था. अपने को-स्टार आन्द्रे के यूं अचानक दुनिया छोड़ देने पर शो के स्टार्स शॉक और दुखी हैं. सभी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख एक्टर को श्रद्धांजलि दी है.













