
स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था 30 साल का सिंगर, अचानक गिरा, मौके पर हुई मौत
AajTak
ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की बीच परफॉरमेंस में मौत हो गई. 30 के पेड्रो बुधवार को ब्राजील के एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे. गाना गाते और ऑडियंस से इंटरैक्ट करते हुए उन्हें अपनी परफॉरमेंस एन्जॉय करते देखा गया. इसके बाद वो अचानक से जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए.
बुधवार को ब्राजील में एक ऐसी घटना हुई, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की बीच परफॉरमेंस में मौत हो गई. 30 साल के पेड्रो बुधवार को ब्राजील के एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे. गाना गाते और ऑडियंस से इंटरैक्ट करते हुए उन्हें अपनी परफॉरमेंस एन्जॉय करते देखा गया. इसके बाद वो अचानक से जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए. ये पूरा वाकया वीडियो में कैद हो गया है.
परफॉरमेंस के बीच सिंगर की हुई अचानक मौत
वीडियो में आप पेड्रो हेनरिक को स्टेज के किनारे पर खड़े होकर गाना गाते देख सकते हैं. वो ऑडियंस के साथ मस्ती करते भी दिख रहे हैं. पेड्रो Vai Ser Tão Lindo नाम का गाना गा रहे थे. व्हाइट पैंट-सूट पहने वो अपनी बाहें फैलाए खड़े थे. ऑडियंस में खड़े फैंस भी उनके सुर में सुर मिलाने की कोशिश कर रहे थे. एक लंबा नोट लेने के बाद वो थोड़ा रुके, उनका बैलेंस बिगड़ा और वो स्टेज पर गिरकर बेहोश हो गए. पेड्रो हेनरिक के साथ खड़ा गिटारिस्ट उन्हें देखता ही रह गया.
क्या था पेड्रो हेनरिक की मौत का कारण?
स्टेज पर गिरने के बाद पेड्रो हेनरिक को तुरंत पास के क्लीनिक लेकर जाया गया. इस बीच भीड़ उन्हें हैरानी में देखती रह गई. क्लीनिक में सिंगर को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि स्टेज पर परफॉर्म करने जाने से पहले उन्होंने अपने दोस्त को कहा था कि वो बहुत थके हुए हैं. हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल Todah Music ने रेडियो 93 से बातचीत में कहा कि सिंगर को काफी खतरनाक हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उनकी जान गई. रिकॉर्ड लेबल ने सिंगर को एक अच्छा और खुशमिजाज इंसान भी बताया, जो सभी का दोस्त था.
पीछे छोड़ गए 2 महीने की बेटी

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












