
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद बोलीं युविका- मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था
AajTak
पिछले दिनों जहां तारक मेहता की बबीता जी फेम मुनमुन दत्ता को अपने वीडियो में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से माफी मांगनी पड़ी थी. वहीं अब युविका चौधरी ने भी अपनी गलती मानते हुए वीडियो डिलीट कर फैंस से माफी मांगी है.
टेलीवजन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम युविका चौधरी अचानक से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर उनके गिरफ्तारी की मांग भी चल रही है. आपको बता दें, युविका को इस बात का जरा भी अंदाजा भी नहीं है कि वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. बीती रात युविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वे फैशन ब्लॉग बनाने की तैयारी कर रही थीं. एक समुदाय का नाम लेते हुए युविका ने वीडियो में कहा कि मैं #$% की तरह दिख रही हूं. हालांकि कुछ घंटो में उन्हें कॉमेंट्स पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था. जिसका एहसास होते ही युविका ने देर रात उस वीडियो को डिलीट कर दिया था. हालांकि उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि सुबह होते ही वे उसी वीडियो के लिए ट्रेंड करने लगेंगी.More Related News













