सोनू निगम संग म्यूजिक वीडियो में दिखी थीं निशा रावल, इस सीरियल ने दिलाई पहचान
AajTak
निशा अपने बेटे कविश के साथ रील्स वीडियो साझा करती हैं. सोशल मीडिया पर करण मेहरा संग निशा की फोटोज देख ये अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है कि कपल की शादीशुदा जिंदगी में काफी समय से तनाव चल रहा था.
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निशा रावल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. निशा पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की में सौम्या दिवान का रोल अदा कर लाइमलाइटम में आईं निशा कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जानते हैं निशा रावल के बारे में. एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले निशा विज्ञापनों में नजर आती थीं. निशा ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. फिल्म रफू चक्कर से निशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वे फिल्म हंसते हंसते में दिखीं. शो आने वाला पल से निशा ने टीवी डेब्यू किया.More Related News













