
सोना-चांदी से कच्चे तेल तक... MCX पर ट्रेडिंग पड़ी ठप, सामने आई ये बड़ी वजह
AajTak
MCX पर मंगलवार को कमोडिटी ट्रेडिंग की शुरुआत अपने तय समय पर नहीं हो सकी. इसे लेकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की वेबसाइट पर अलर्ट भी जारी किया गया है.
शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, लेकिन दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ट्रेडिंग नहीं हो रही है. आमतौर पर एमसीएक्स पर सुबह 9 बजे कारोबार की शुरुआत हो जाती है, लेकिन आज सुबह 10 बजे तक ये शुरू नहीं हो सकी थी. एमसीएक्स की वेबसाइट पर इसे लेकर अलर्ट किया गया है और असुविधा के लिए खेद जताया गया है.
तकनीकी समस्या के चलते रुकावट मंगलवार को देश की सबसे बड़े कमोडिटी ट्रेडिंग एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 9 बजे ट्रेडिंग की शुरुआत नहीं हुई. एमसीएक्स वेबसाइट के मुताबिक, टेक्निकल इश्यू के चलते इसमें रुकावट आई है और पहले इसे 9.30 बजे तक टाला गया फिर 10.30 तक के लिए सस्पेंड किया गया. इसके बाद भी ट्रेडिंग शुरू नहीं हो सकी थी. वेबसाइट पर जारी एक अलर्ट मैसेज में कहा गया है कि असुविधा के लिए खेद है, तकनीकी खराबी के चलते ट्रेडिंग में रुकावट आई है और इस वजह से ट्रेडिंग डीआर साइट से की जाएगी.
गौरतलब है कि एमसीएक्स भारत का सबसे बड़ा कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज है. इस पर यह Gold, Silver से लेकर अन्य मेटल समेत एग्रीकल्चर व अन्य कमोडिटी में वायदा कारोबार किया जाता है. कुल कमोडिटी कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस में इसका 98% हिस्सा है.
क्या होती है MCX DR साइट? एमसीएक्स Disaster Recovery (DR) Website एक बैकअप सिस्टम या वैकल्पिक वेबसाइट होती है, जिसे मुख्य वेबसाइट या ट्रेडिंग सिस्टम के फेल होने की स्थिति में तुरंत एक्टिव कर दिया जाता है, जिससे कि ट्रेडिंग जारी रह सके. मतलब अगर तकनीकी खराबी, सर्वर फेल्योर, साइबर अटैक जैसे हालातों में एमसीएक्स पर ट्रेडिंग में रुकावट आती है, तो ये डीआर साइट अपने आप सक्रिय हो जाती है.
बीते कारोबारी दिन गोल्ड-सिल्वर भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बीते कारोबारी दिन सोमवार को ट्रेडिंग हुई थी और खासतौर पर Gold-Silver ट्रेडिंग पर नजर डालें, तो 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले सोने का वायदा भाव 1,21,043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. तो वहीं चांदी का वायदा भाव 1,43,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है. जहां Gold अपने लाइफ टाइम हाई से अब तक 11,600 रुपये के आसपास सस्ता हुआ है, तो वहीं चांदी का भाव अपने उच्च स्तर से 27,800 रुपये तक टूटा है.













