
सुष्मिता सेन ने पिता को नहीं दी ललित मोदी संग रिलेशनशिप की जानकारी, बोले- मुझे भी मीडिया से पता चला
AajTak
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप में होने की खबर से बहुत लोग हैरान हैं. और इस लिस्ट में खुद सुष्मिता के पिता भी हैं. बेटी के रिलेशनशिप के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने जबसे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया है कि वो एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ रिलेशनशिप में हैं, तबसे इस खबर ने इंटरनेट का ट्रैफिक जाम कर दिया है. इस खुलासे ने बहुत लोगों को सरप्राइज कर दिया, जिनमें खुद सुष्मिता के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) भी शामिल हैं.
अब सुष्मिता के पिता शुबीर सेन ने भी कह दिया है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मीडिया से बात करते हुए शुबीर ने कहा कि उन्हें भी सुष्मिता के रिलेशनशिप की खबर तब पता चली, जब मीडिया में ललित मोदी के ट्वीट के बारे में खबर आई. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी ने अभी तक उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की है.
ललित मोदी के बारे में सुष्मिता ने नहीं दी जानकारी
आईएएनएस से बात करते हुए शुबीर ने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी या सूचना नहीं है. मैंने मेरी बेटी से शुक्रवार सुबह ही बात की थी. लेकिन उसने इस बारे में मुझे कुछ नहीं बताया. मुझे मीडिया के लोगों ने ही ललित मोदी के ट्वीट के बाद जानकारी दी. चूंकि मुझे इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता."
सुष्मिता के पिता बोले- ये बड़ी बात है
शुबीर सेन ने आगे कहा कि रिलेशनशिप में होना, उनकी बेटी की जिंदगी में एक बड़ा डेवलपमेंट है, और अगर ऐसा कुछ होता तो सुष्मिता उन्हें जरूर बतातीं. लेकिन अभी तक तो उन्होंने ललित मोदी के बारे में उनसे कुछ भी नहीं कहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











