
सुनील शेट्टी के दामाद बनेंगे KL Rahul? Athiya Shetty संग मारी एंट्री
AajTak
अथिया केएल राहुल का हाथ पकड़े स्टेज पर पहुंचीं और उन्होंने पैपराजी को कई स्माइलिंग पोज दिए. प्रीमियर में अथिया के पापा सुनील शेट्टी और मां माणा शेट्टी भी शामिल हुईं.
सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के सीक्रेट अफेयर से पर्दा हट चुका है. दोनों स्टार्स ने अपने रिलेशनशिप पर काफी समय तक चुप्पी साधे रखी थी पर अब दुनिया के सामने अथिया के लिए केएल राहुल का इजहार-ए-मोहब्बत सामने आ चुका है. बुधवार को फिल्म तड़प के प्रीमियर पर दोनों पहली बार मीडिया के सामने साथ नजर आए. अथिया और केएल राहुल को एक साथ स्टेज पर देख उनकी तस्वीरें लेने के लिए लाइन लग गई थी.
More Related News













