
सुनील पाल के साथ किडनैपर्स ने कैसा सलूक किया? क्या पब्लिसिटी स्टंट था ये हादसा? बताया सच
AajTak
कॉमेडियन सुनील पाल दिसंबर 2024 में अचानक किडनैप हो गए थे. मगर फिर वापस मिल गए थे. इस दौरान उनका एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ जिससे लोगों को लगा कि कॉमेडियन ने पीआर स्टंट के लिए अपनी किडनैपिंग कराई. अब उन्होंने इस बात पर खुद सफाई दी है.
कॉमेडियन सुनील पाल अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहा करते हैं. वो कई मौकों पर एक्टर्स और कॉमेडियन्स के खिलाफ बोल चुके हैं. उनके सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियोज हैं जिसमें वो कई मुद्दों पर अपनी बात रखते नजर आते हैं. मगर पिछले दिनों कॉमेडियन एक हैरान कर देने वाले कारण के चलते सुर्खियों में बने हुए थे. वो अचानक दिल्ली के पास से किडनैप हो गए थे.
जब सुनील पाल हुए थे किडनैप
सुनील पाल को दिल्ली बॉर्डर के आसपास कुछ लोगों ने किडनैप किया था. वो 2 दिसंबर को गायब थे. कॉमेडियन को हरिद्वार में किसी इंवेट के लिए इनविटेशन मिला था जिसके लिए वो मुंबई से दिल्ली आए थे. मगर फिर 4 दिसंबर को उनके मिलने की खबर सामने आ गई. उसी दौरान उनका एक ऑडियो क्लिप भी काफी वायरल हुआ था जिसमें वो किडनैपर्स के साथ बातचीत करते सुनाई दिए थे. उन्होंने अपने हादसे की पूरी जानकारी और वायरल क्लिप पर आजतक से भी एक खास इंटरव्यू किया थी.
लेकिन लोग कॉमेडियन की बातों को कोई सच नहीं मान रहा था. उनका कहना था कि सुनील पाल ने अपनी किडनैपिंग खुद कराई है और ये उनका कोई नया पीआर स्टंट है. उन्होंने ये सब पब्लिसिटी पाने के लिए किया है. अब कॉमेडियन ने एक बार फिर पीआर स्टंट वाली बात पर रिएक्ट किया है और बताया है कि वो किडनैपर्स से बचकर जब मुंबई वापस आए, तब वो डिप्रेशन में चले गए थे. उनकी तबीयत काफी खराब हुई थी जिसके बारे में किसी को नहीं मालूम है.
पीआर स्टंट था सुनील पाल की किडनैपिंग?
हाल ही में कॉमेडियन ने डिजीटल कमेंट्री संग बातचीत में अपनी किडनैपिंग पर कहा, 'ये जो किडनैपर्स होते हैं, वो काफी चालाक होते हैं. ये आपके बारे में सबकुछ जान लेते हैं और उसी के मुताबिक आपको किडनैप कर लेते हैं. उन्हें पता था कि मैं जगह-जगह जाकर शो करता हूं. मैंने लगभग हर जगह शो किए हैं. एक दिन मुझे हरिद्वार में शो के लिए कॉल आया और मैंने सारी बातचीत फाइनल करके शो करने का फैसला किया. उन्होंने मेरी प्लेन की टिकट भी करा दी और दिल्ली पहुंचकर गाड़ी भी भिजवा दी. यहां तक कोई शक पैदा नहीं हुआ.'

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












