सिद्धार्थ शुक्ला संग फिल्म करने पर शहनाज गिल ने दिया ये जवाब, देखें वीडियो
AajTak
लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने उन्हें सिद्धार्थ के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, तो शहनाज ने जवाब दिया, 'किसी डायरेक्टर को अच्छा लगेगा तो करेगा वो मूवी' इस लाइव के दौरान उन्होंने सभी फैंस से सिद्धार्थ शुक्ला की आगामी वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' को सपोर्ट करने के लिए कहा.
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को कौन नहीं जानता. दोनों ने बिग बॉस 13 के घर में अपनी क्यूट हरकतों से कई दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. बिग बॉस के बाद, शहनाज और सिद्धार्थ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए. अब वे एक दूसरे के प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करते भी दिखाई देते हैं. आपको बता दें हाल ही शहनाज गिल अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं और इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से काफी बातचीत की. लाइव के समय अभिनेत्री ने कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. लाइव सेशन के दौरान शहनाज ने दिए कई सवालों के जवाब लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे सवाल किया और कहा, "सिड और तुम दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हो' फैन का ये सवाल सुनते ही शहनाज मुस्कुराने लगीं. उनका यह सवाल सुनने के बाद शहनाज कहती हैं, "धन्यवाद". इसके अलावा, जब एक फैन ने उन्हें सिद्धार्थ के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, तो शहनाज ने जवाब दिया, 'किसी डायरेक्टर को अच्छा लगेगा तो करेगा वो मूवी'. इस लाइव के दौरान उन्होंने सभी फैंस से सिद्धार्थ शुक्ला की आगामी वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' को सपोर्ट करने के लिए कहा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











