
सिंगर Justin Timberlake ने 215 करोड़ में बेचा अपना आलीशान पेंटहाउस, INSIDE PHOTOS
AajTak
हॉलीवुड के मशहूर सिंगर Justin Timberlake अपने घर को गुडबाय कहने के लिए तैयार हैं. Justin Timberlake और उनकी पत्नी Jessica Biel ने अपना न्यूयॉर्क स्थित आलीशान पेंटहाउस बेच दिया है.
हॉलीवुड के मशहूर सिंगर Justin Timberlake अपने घर को गुडबाय कहने के लिए तैयार हैं. Justin Timberlake और उनकी पत्नी Jessica Biel ने अपना न्यू यॉर्क स्थित आलीशान पेंटहाउस बेच दिया है.
ई न्यूज ने इस खबर की पुष्टि की है. ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, Justin Timberlake और उनकी पत्नी जेसिका ने इस चार बेडरूम वाले ट्रिबेका पेंटहाउस को साल 2017 में खरीदा था. तब इसकी कीमत 20.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1,50,26,07,300 रुपये थी. आइए आपको दिखाएं जस्टिन और जेसिका का आलीशान पेंटहाउस.
More Related News













