
साथ निभाना साथिया के पॉपुलर रैप्सोडी 'रसोड़े में कौन था' को Momo ट्विस्ट, Video वायरल
AajTak
इस रैप्सोडी के वायरल होने के बाद इसके अगले पार्ट तेरा मेरा साथ रहे की चर्चा होने लगी थी. अब 16 अगस्त से यह नया शो अपने पुराने कलाकारों के साथ वापस आ गया है. इसी के साथ रसोड़े में एक नया ट्विस्ट भी वायरल हो रहा है. जिया मानेक ने वायरल वीडियो को शेयर किया है.
साथ निभाना साथिया शो का पॉपुलर रैप्सोडी 'रसोड़े में कौन था' याद है ना. इस रैप्सोडी ने शो की स्टारकास्ट रूपल पटेल और जिया मानेक (गोपी बहू) को रातोरात घर-घर में पॉपुलर कर दिया था. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक हर किसी की जुबान पर रसोड़े में कौन था का खुमार चढ़ा हुआ था.
More Related News













