
साथिया फेम लवी सासन दूसरी बार बनीं मा, अपने जन्मदिन पर दिया बेटे को जन्म
AajTak
खास बात ये है कि लवी सासन ने दूसरे बेटे को अपने बर्थडे के दिन जन्म दिया है. इससे उनका सेलिब्रेशन दोगुना हो गया है. लवी ने कहा कि वे और कौशिक काफी खुश हैं. अब उनकी जिंदगी में तीन स्पेशल लोग हैं, उनके पति और दो बेटे.
साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस लवी सासन दूसरी बार मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर बेटे को जन्म दिया है. इससे पहले भी वे एक बेटे की मां हैं. घर में नन्हे मेहमान के आने से लवी और उनके पति कौशिक कृष्णामूर्ति बेहद खुश हैं.More Related News

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












