
साउथ एक्टर Siddharth ने साइना नेहवाल से मांगी माफी, बोले 'आप हमेशा मेरी चैम्पियन रहेंगी'
AajTak
सिद्धार्थ ने ट्विटर पर अपना खत पोस्ट किया है. वे लिखते हैं- 'अगर किसी जोक को समझाना पड़े, तो फिर वो जोक कोई अच्छी बात नहीं थी शुरुआत के लिए. जोक के लिए सॉरी जो सही नहीं बैठा. मुझे उम्मीद है हम इसे पीछे छोड़ सकते हैं और आप मेरा ये लेटर स्वीकार करेंगे. आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी.'
साउथ स्टार सिद्धार्थ ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर विवादों को दावत दी थी. उन्होंने बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को लेकर एक ट्विअर्थी ट्वीट किया था, जिसपर कईयों ने आपत्ति जताई थी. बात राष्ट्रीय महिला आयोग तक जा पहुंची थी जिसके बाद एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की नौबत आ गई. कंट्रोवर्सी के बाद सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला जा रहा है. अब एक्टर ने साइना नेहवाल को माफीनामा लिखा है. Dear @NSaina pic.twitter.com/plkqxVKVxY
More Related News













