
सलमान को ऑफर हुआ था ऐश्वर्या के भाई का रोल, कह दिया हां, फिर बीच में आए शाहरुख
AajTak
फिल्म 'जोश' में शाहरुख खान और आमिर खान को एक साथ कास्ट किया जाना था, लेकिन रोल को लेकर विवाद हुआ. प्रोड्यूसर रतन जैन ने शाहरुख को मैक्स का रोल दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की, जबकि आमिर और मंसूर खान उस भूमिका के लिए इच्छुक थे. इस रोल में सलमान को कास्ट कर लिया गया था.
शाहरुख खान और आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत एक ही दौर में की थी. 1990 के दशक की शुरुआत से ही दोनों बड़े स्टार होने के बावजूद, उन्हें कभी एक ही फिल्म में कास्ट नहीं किया गया. एक नए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर रतन जैन ने खुलासा किया कि दोनों स्टार्स को मंसूर खान की फिल्म 'जोश' में एक साथ कास्ट किया जाना था. हालांकि अंत में शाहरुख और चंद्रचूड़ सिंह को उन दो भूमिकाओं में लिया गया, जो कभी शाहरुख और आमिर को ऑफर की गई थीं. फिल्म में ऐश्वर्या राय भी थीं.
शाहरुख-आमिर में था मुकाबला
टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में रतन जैन ने खुलासा किया कि वे शाहरुख को मैक्स के रोल में चाहते थे, लेकिन मंसूर, आमिर को उस भूमिका में कास्ट करना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'हमने तय किया था कि आमिर वह रोल करेंगे, जो चंद्रचूड़ ने किया और शाहरुख मैक्स का रोल करेंगे. मंसूर ने मुझे बताया कि आमिर मैक्स का रोल करना चाहते हैं. मैंने कहा, 'बिल्कुल नहीं, सिर्फ शाहरुख ही ये रोल करेंगे, वरना मैं फिल्म नहीं करूंगा.'' आमिर और डायरेक्टर मंसूर खान चचेरे भाई हैं. आमिर ने उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू किया था.
रतन ने याद किया कि शाहरुख को अफवाहों से पता चल गया था कि आमिर उसी रोल पर नजर गड़ाए हुए हैं, इसलिए उन्होंने जॉइंट नैरेशन की मांग की. नैरेशन के दिन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ शाहरुख और आमिर एक ही जगह पहुंचे, लेकिन नैरेशन शुरू होने से ठीक पहले मंसूर ने आमिर की मंशा बता दी. रतन ने कहा, 'नैरेशन से पहले मंसूर ने कहा कि आमिर मैक्स का रोल करना चाहते हैं. शाहरुख ने जूते पहने और चले गए. उन्होंने कहा, 'तो मैं फिल्म नहीं कर रहा.''
सलमान को ऑफर हुआ था रोल
चूंकि अब शाहरुख बाहर हो चुके थे, मंसूर ने आमिर की कास्टिंग के लिए जोर दिया लेकिन रतन को यकीन था कि वो रोल सिर्फ शाहरुख ही कर सकते हैं. अब जब आमिर और शाहरुख दोनों बाहर हो चुके थे, फिल्म बंद हो गई. बाद में इसे सलमान खान को ऑफर किया गया और वे इसे करने में काफी इंटरेस्टेड थे. रतन जैन ने कहा, 'सलमान मान गए. हमने अक्षय खन्ना, सैफ अली खान, चंद्रचूड़ सिंह से संपर्क किया, लेकिन डायरेक्टर चंद्रचूड़ को ही लेना चाहते थे.'













