
सलमान की रेडी के प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन को आया हार्ट अटैक, नाजुक है हालत
AajTak
प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि नितिन ट्रीटमेट पर रिस्पॉन्ड तो कर रहे हैं, लेकिन वो अभी भी खतरे में हैं. अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, नितिन फिलहाल ICU में हैं.
Nitin Manmohan Suffer Heart Attack: सिनेमा जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर में शुमार नितिन मनमोहन इस समय जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. नितिन को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी कंडीशन नाजुक बताई जा रही है.
प्रोड्यूसर को आया हार्ट अटैक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार की शाम नितिन मनमोहन को मैसिव हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि नितिन ट्रीटमेट पर रिस्पॉन्ड तो कर रहे हैं, लेकिन वो अभी भी खतरे में हैं. अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, नितिन फिलहाल ICU में हैं.
अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया- हार्ट अटैक आने के बाद नितिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय उन्हें हॉस्पिटल लाया गया था, तब उनकी कंडीशन काफी क्रिटिकल थी. वो अभी ICU में हैं.
नितिन की सीरीयस कंडीशन को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि कई डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी कंडीशन पर हर पल नजरें बनाए हुए है.
नितिन मनमोहन के घरवाले उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं और उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं. नितिन मनमोहन को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आते ही उनके तमाम फैंस भी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












