
समंदर में लगाई डुबकी, ATV बाइक की सवारी, ये हैं Sara Ali Khan के 2021 के बेस्ट मोमेंट्स
AajTak
वीडियो में सारा अली खान नदी से लेकर समंदर और स्विमिंग पूल में तैरती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह पहाड़ चढ़ रही हैं. साइकिल चला रही हैं. ATV बाइक की सवारी कर रही हैं. स्नो बोर्डिंग करती नजर आ रही हैं. मोर के साथ खेल रही हैं. सारा अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''2021 के वो पलों जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा जिंदा महसूस करवाया.''
सारा अली खान के लिए साल 2021 काफी बढ़िया बीता है. सारा ने कई बढ़िया फिल्मों में काम किया, साथ ही हॉलिडे भी मनाया. सारा अली खान इस साल कई जगहों पर घूमी हैं और कई नई चीजों को उन्होंने एक्सपीरियंस किया है. इसी से जुड़ा एक वीडियो अब सारा ने शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखने वाले पलों ने उन्हें जिंदा महसूस करवाया.
More Related News













