
संजय दत्त को मतलब साधने वालों से रखा दूर, मान्यता बोलीं- मैंने उनकी पार्टी खराब की
AajTak
एक पुराने इंटरव्यू में मान्यता दत्त ने कहा था- जहां कहीं भी पावर है, उस पावर के इर्द-गिर्द बहुत सारी साजिशें होना तय है. संजू बहुत पावरफुल हैं. उनके आस-पास बहुत सारे लोग थे जो उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे.
एक्टर संजय दत्त का आज 61वां जन्मदिन है. संजय दत्त की जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही है. कई बार संजय दत्त विवादों में रहे. जेल जाने से लेकर लंग्स कैंसर से जंग जीतने तक संजय ने काफी कुछ फेस किया. इस पूरी जर्नी में उनकी पत्नी मान्यता दत्त हर वक्त उनके साथ खड़ी रही. मान्यता न केवल उनका सहारा बनी बल्कि उन्हें उन लोगों से भी बचाया जिन्होंने संजय का इस्तेमाल करने की कोशिश की. इस बारे में खुद मान्यता ने बताया था. मान्यता ने निभाया संजू का साथ एक पुराने इंटरव्यू में मान्यता दत्त ने कहा था- ''जहां कहीं भी पावर है, उस पावर के इर्द-गिर्द बहुत सारी साजिशें होना तय है. संजू बहुत पावरफुल हैं. उनके आस-पास बहुत सारे लोग थे जो उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे. मैं संजू की जिंदगी में बैरिकेड की तरह आई थी जो उनके और उनका इस्तेमाल करने वालों के बीच खड़ी थी. स्वाभाविक रूप से, ये दोस्त मुझसे नाराज़ हैं. मैंने उनकी पार्टी खराब कर दी.''More Related News













