
श्वेता तिवारी को 'मम्मी' कहलकर क्यों बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, हुआ खुलासा
AajTak
रविवार को एक एपिसोड में विशाल टास्क के दौरान श्वेता को मम्मी कहकर बुलाते हैं. टास्क होने के बाद रोहित शेट्टी पूछते हैं कि विशाल तुम्हें मम्मी क्यों बुलाता है. इस पर श्वेता बोलती है दरअसल, सर मेरे साथ ऐसा है कि टीवी शोज में जो भी मेरे बेटे का किरदार निभाता है वो असल जिंदगी में भी मुझे मम्मी कहकर बुलाता है.
एक्टर श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह खतरों के खिलाड़ी 11 के अच्छे परफॉर्मर्स में से एक हैं. दोनों स्टंट में जबरदस्त एनर्जी डाल रहे हैं. टास्क के अलावा विशाल और श्वेता के बीच बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है. दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे का सपोर्ट करते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी साथ में फोटोज छाई रहीं. शो में विशाल श्वेता को मम्मी कहकर बुलाते हैं. अब रविवार के एपिसोड में श्वेता ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर विशाल उन्हें मम्मी कहकर क्यों बुलाते हैं.More Related News













