
श्मशान घाट में Sidharth को पुकारती दिखीं शहनाज, नम आंखों से दोस्त को किया विदा
AajTak
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने साथ में छोटा मगर शानदार समय जिया है. दोनों ने साथ में कई सपने देखे होंगे, लेकिन वे सभी सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन की वजह से अधूरे रह गए.
शहनाज गिल के लिए सिद्धार्थ शुक्ला का जाना उनकी पूरी दुनिया उजड़ने के समान है. अपने सबसे करीबी और खास दोस्त को खोने के बाद शहनाज बेसुध हो गई हैं. शहनाज का रो रोकर बुरा हाल है. शुक्रवार को वे अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने ओशिवारा श्मशान घाट पहुंची थीं. इस दौरान टूटी और बिखरी हुई शहनाज गिल सभी के सामने आईं. शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया है जहां वे श्मशान घाट के अंदर पहुंचने के बाद सिद्धार्थ सिद्धार्थ चिल्ला रही हैं.More Related News













