
शेफाली जरीवाला के निधन के बाद डॉगी को घुमाने पर ट्रोल हुए थे पति पराग त्यागी, सपोर्ट में आए पारस छाबड़ा, बोले- उनकी हालत...
AajTak
शेफाली जरीवाला की मौत के कुछ ही घंटों बाद उनके पति पराग त्यागी अपने पेट डॉगी को घुमाते नजर आए थे. शेफाली के निधन के बाद पराग को डॉगी संग टहलता देख कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था, पराग को इनसेंसिटिव तक बताया गया. मुश्किल वक्त में पराग को ट्रोल होता देख एक्टर पारस छाबड़ा पराग के सपोर्ट में आगे आए हैं.
'कांटा लगा' सॉन्ग से स्टार बनीं शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. 27 जून को कार्डियक अरेस्ट से शेफाली का महज 42 साल की उम्र में ही निधन हो गया. शेफाली की मौत से सबसे तगड़ा झटका उनके पराग त्यागी और परिवार को लगा है. मगर पत्नी के निधन के बाद पेट डॉगी को घुमाने पर पराग को तगड़ी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. अब एक्टर पारस छाबड़ा ने पराग की ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है और उनके पेट डॉगी को घुमाने की वजह बताई है.
पराग के सपोर्ट में पारस छाबड़ा
मुश्किल वक्त में पराग त्यागी को सपोर्ट करने के बजाए उन्हें ट्रोल करने पर एक्टर पारस छाबड़ा ने हेटर्स को लताड़ लगाई है. न्यूज एजेंसी संग बातचीत में पारस ने दोस्त पराग के डॉगी संग वायरल वीडियो और उनकी ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. पारस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय वो पराग की मेंटल कंडीशन को समझने की कोशिश करें. उन्हें ट्रोल न करें.
पारस बोले- पराग और शेफाली दोनों ही अपने पेट डॉग के काफी क्लोज थे. वो उनके फैमिली मेंबर की तरह था. तीन लोग साथ में एक घर में रहते थे, जिसमें से एक अचानक चला गया. ऐसी सिचुएशन में आपको पराग की मेंटल स्टेट समझनी चाहिए. पराग अब अपने पेट डॉगी और भी ज्यादा अपने दिल के करीब रखना चाहेंगे.
'उनके मन में डर सा है. लोगों को यह अजीब लग सकता है, लेकिन मैं उन्हें करीब से जानता हूं, इसलिए मैं उनकी कंडीशन को समझता हूं. इसके अलावा उनका पेट डॉगी बूढ़ा हो गया है और वो अब ठीक से देख नहीं पाता. इसलिए पराग की उसके प्रति जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है.'
शेफाली के निधन का एक्ट्रेस के डॉगी पर भी पड़ा असर

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












