
शिल्पा शेट्टी के 9 साल के बेटे वियान ने जिम में किया बैक फ्लिप, फैंस बोले- 'टाइगर श्रॉफ लाइट'
AajTak
एक्ट्रेस अपने 40s में भी इतनी स्लिम और डैशिंग नजर आती हैं कि यंग लड़कियां भी शर्मा जाएं. वहीं दूसरी तरफ शिल्पा के बेटे वियान राज कुंद्र भी कम फिटनेस फ्रीक नहीं हैं. अपनी चपलता का नमूना तो वे वक्त-वक्त पर दिखाते रहते हैं. मगर हालिया वीडियो में वियान की फिटनेस और बॉडी शेप देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस हैं और वे फैंस को भी फिट रहने की नसीहत देती रहती हैं. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली शिल्पा शेट्टी कई सारे वीडियोज शेयर करती रहती हैं और फैंस को योग सिखाती हैं. एक्ट्रेस अपने 40s में भी इतनी स्लिम और डैशिंग नजर आती हैं कि यंग लड़कियां भी शर्मा जाएं. वहीं दूसरी तरफ शिल्पा के बेटे वियान राज कुंद्र भी कम फिटनेस फ्रीक नहीं हैं. अपनी चपलता का नमूना तो वे वक्त-वक्त पर दिखाते रहते हैं. मगर हालिया वीडियो में वियान की फिटनेस और बॉडी शेप देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.More Related News













