
शादी के बाद इस वजह से फिल्मों से लारा दत्ता ने बना ली दूरी, एक्ट्रेस ने कही दिल की बात
AajTak
एक्ट्रेस ने कहा कि- जैसे ही मैं अपने अर्ली 30s तक पहुंची, मैं ईमानदारी से बताऊं मैं थोड़ा पक गई थी. इंडस्ट्री उस समय अलग स्पेस पर थी. उन्हें ऐसे रोल्स मिलने शुरू हो गए थे जिसमें वे किसी की या तो पत्नी होती थीं या किसी की गर्लफ्रेंड और ऐसा तब था जब उन्हें इंडस्ट्री में आए 10 साल हो चुका था.
लारा दत्ता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी फिल्मों में काम किया. उनका करियर लंबा रहा है मगर एक फेज के बाद लारा ने काम करना कम कर दिया. शादी के बाद लारा दत्ता ने सिर्फ कुछ सेलेक्टेड फिल्मों में ही काम किया है. इसकी प्रमुख वजह शादी नहीं रही बल्कि इसकी वजह थी लारा को ऑफर्स होने वाले रोल्स. जब लारा को लगने लगा कि उन्हें एक जैसे रोल्स मिल रहे हैं उन्होंने फिल्में करनी ही कम कर दीं. हालिया इंटरव्यू में लारा दत्ता ने इस बारे में विस्तार से बातें कीं.
More Related News













