
शहनाज-विक्की का पंजाबी मोमेंट देख फैंस को हुई जलन, बोले- इनके पास दो-दो कटरीना
AajTak
शहनाज ने विक्की कौशल संग अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की. इन फोटोज को शेयर कर शहनाज ने पंजाबी में कैप्शन दिया- हुन बनी ना गल...दो पंजाबी एक फ्रेम विच. और रेड हार्ट इमोजी भी दिया. शहनाज और विक्की कौशल दोनों ही पंजाबी मूल के हैं, इसी बात पर एक्ट्रेस ने ये ऐसा कैप्शन दिया.
दिवाली का त्यौहार नजदीक है और बॉलीवुड में इसका सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. स्टार्स की पार्टी की तस्वीरें आने लगी हैं. हाल ही में शहनाज गिल ने भी दिवाली पार्टी की सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की. जहां वो विक्की कौशल के गले लगी नजर आईं. ये पार्टी प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने रखी थी, जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की.
शहनाज-विक्की का पंजाबी मोमेंट शहनाज ने विक्की कौशल संग अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की. इन फोटोज को शेयर कर शहनाज ने पंजाबी में कैप्शन दिया- हुन बनी ना गल...दो पंजाबी एक फ्रेम विच. और रेड हार्ट इमोजी भी दिया. शहनाज और विक्की कौशल दोनों ही पंजाबी मूल के हैं, इसी बात पर एक्ट्रेस ने ये ऐसा कैप्शन दिया. फोटोज में वो विक्की के गले लगी दिखाई दे रही हैं. दोनों की हंसते हुए इन कैंडिड फोटोज ने लोगों का खूब ध्यान खींचा.
लुक की बात करें तो शहनाज ने ब्लैक शिमर साड़ी पहनी हुई थी. इस साड़ी के साथ शहनाज ने बालों को लो टाइट पोनी में बांधा हुआ था. शहनाज ने स्मोकी आई मेकअप के साथ न्यूड लिप शेड चूज किया था. मानना पड़ेगा शहनाज इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं. कानों में सॉलिटेयर से पूरे लुक को कम्प्लीट किया था. वहीं विक्की कौशल ब्लैक कुर्ता और जैकैट में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
विक्की से जेलस हुए फैंस
फैंस को दोनों का ही ये साथ बेहद पसंद आया. एक यूजर ने कमेंट कर शहनाज की तारीफ की और लिखा- रियल कटरीना और पंजाब की कटरीना भी विक्की के पास. वहीं एक यूजर को विक्की से जलन हो गई. कमेंट कर लिखा- अरे यार मुझे जलन हो गई. विक्की के पास तो दोनों कटरीना है. वहीं कई यूजर्स ने शहनाज की तारीफों के पुल बांधे और कहा- आप जो भी लुक लो खूबसूरत ही लगती हो.













