
विराट कोहली से हार्दिक पंड्या तक, ये है फेमस इंडियन क्रिकेटर्स की लव स्टोरीज
AajTak
हमारे देश में लोगों को दो ही चीजों से प्यार है और वो है बॉलीवुड और क्रिकेट. क्रिकेट और बॉलीवुड का आपस में भी गहरा नाता रहा है. देश के दो सबसे ग्लैमरस प्रोफेशन होने के साथ-साथ क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच प्यार का कनेक्शन भी है. कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो अपना दिल बॉलीवुड की डीवाज के लिए हार चुके हैं. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं.
हमारे देश में लोगों को दो चीजों से सबसे ज्यादा प्यार है और वो है बॉलीवुड और क्रिकेट. क्रिकेट और बॉलीवुड का आपस में गहरा नाता भी रहा है. देश के दो सबसे ग्लैमरस प्रोफेशन होने के साथ-साथ क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच प्यार का कनेक्शन भी है. कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो अपना दिल बॉलीवुड की डीवाज के लिए हार चुके हैं. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं.
क्रिकेट और बॉलीवुड के मिलन से बने सबसे पुराने कपल शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी हैं. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई थी जब शर्मिला बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेसेज में से एक थीं और मंसूर उर्फ टाइगर पटौदी यंग और सबसे सफल टेस्ट कप्तान थे. शर्मिला-टाइगर का मिलन दो धर्मों का मिलन भी था. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. कई ने कहा कि ये शादी नहीं चलेगी, लेकिन दोनों ने सबको गलत साबित किया था.













