
'वाह भाई क्या लचक है...', निम्बुड़ा-निम्बुड़ा गाने पर पाकिस्तानी लड़के का डांस वायरल
AajTak
पाकिस्तान के डांस आर्टिस्ट अहसान रजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में ये डांस आर्टिस्ट ऐश्वर्या राय बच्चन के आइकॉनिक गाने निंबूड़ा निंबूड़ा पर शानदार डांस कर रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं.
पाकिस्तान के डांस आर्टिस्ट अहसान रजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में ये डांस आर्टिस्ट ऐश्वर्या राय बच्चन के आइकॉनिक गाने निंबूड़ा निंबूड़ा पर शानदार डांस कर रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं.
अहसान रजा ने इस गाने पर डांस करते हुए अपनी अद्भुत ग्रेस और एक्सप्रेशंस से सबका दिल जीत लिया है. वीडियो में मरून पठानी कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. उनकी हर एक स्टेप इतनी परफेक्ट है कि लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से कर रहे हैं. निंबूड़ा निंबूड़ा जो कि 1999 में रिलीज हुई. फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का एक हिट सॉन्ग है. आज भी बॉलीवुड का एक सबसे लोकप्रिय गाना माना जाता है. इस गाने पर अहसान का डांस देखकर लोग हैरान रह गए हैं.
देखें वायरल वीडियो
लोगों ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. लोग अहसान के डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा यह अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा मैंने इससे बेहतर कोई डांस वीडियो नहीं देखा. कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि कितनों ने यह वीडियो एक से ज्यादा बार देखा है.वहीं, एक लड़की ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस डांस में जो लचक है, वो तो ऐश्वर्या राय में भी नहीं थी!
अहसान रजा एक शादी में गए थे. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैं शादी में जाऊं और इस आइकॉनिक गाने पर परफॉर्म न करूं! ऐसा कैसे हो सकता है?

सोशल मीडिया पर वायरल होना आसान है, लेकिन दोबारा लोगों के दिलों में जगह बनाना हर किसी के बस की बात नहीं. इन दिनों ऐसा ही एक शांत लेकिन असरदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह वीडियो है कभी ‘घूंघट वाली दुल्हन’ या ‘गिटार वाली दुल्हन’ के नाम से वायरल रहीं तान्या सिंह का, जो एक बार फिर चर्चा में हैं.

Kharmas 2025: इस साल खरमास 16 दिसंबर 2025 से लेकर 14 जनवरी 2026 तक लगेगा. पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, खरमास के दौरान शुभ काम नहीं होते हैं. लेकिन पूजा-पाठ, दान और खरीदारी की जा सकती है. इनमें खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त भी होते हैं और हर दिन अपनी श्रद्धा के हिसाब से जरूरतमंद लोगों को दान भी किया जा सकता है.

Aaj 15 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 15 दिसंबर 2025, दिन-सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि रात 21.19 बजे तक फिर द्वादशी तिथि , चित्रा नक्षत्र सुबह 11.08 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.56 बजे से दोपहर 12.37 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.24 बजे से सुबह 09.41 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










