
'वापस आ जाओ प्लीज...' मां के निधन पर Bigg Boss Ex-कंटेस्टेंट Naina Singh का इमोशनल नोट
AajTak
नैना ने लिखा 'मां...प्लीज वापस आ जाओ. मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया है दिल रो रहा है और मेरी आंखें थक गई हैं. मैं कैसा महसूस कर रही हूं ये बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे लगता भी नहीं कि इन्हें शब्दों में बयां कर सकते हें. आप किसी अच्छी जगह होंगी ये सोचकर राहत मिलती है पर मैं आपके बगैर क्या करूंगी?'
बिग बॉस 14 की एक्स-कंटेस्टेंट और कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस नैना सिंह की मां का निधन हो गया है. मां के देहांत से नैना सिंह बेहद दुखी हैं. उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए पलों को याद किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है.
More Related News













