रैश ड्राइविंग से फेक वेडिंग तक, वे मौके जब विवादों में आए आदित्य नारायण
AajTak
आदित्य नारायण को कंट्रोवर्सी चाइल्ड कहना गलत नहीं होगा. आदित्य कई मौकों पर अपना आपा खोते हुए दिखे हैं. रैश ड्राइविंग हो या एयरपोर्ट स्टाफ के साथ बदतमीजी करना. आदित्य को अपनी इन हरकतों की वजह से सोशल मीडिया ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी है. जानते हैं आदित्य से जुड़े विवादों के बारे में.
मशहूर होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण 6 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आदित्य नारायण को कंट्रोवर्सी चाइल्ड कहना गलत नहीं होगा. आदित्य कई मौकों पर अपना आपा खोते हुए दिखे हैं. रैश ड्राइविंग हो या एयरपोर्ट स्टाफ के साथ बदतमीजी करना. आदित्य को अपनी इन हरकतों की वजह से सोशल मीडिया ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी है. जानते हैं आदित्य से जुड़े विवादों के बारे में. 2017 में आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां उनकी एयरपोर्ट स्टाफ से बहसबाजी हुई थी. 40 किलो का एक्सेस बैगेज होने के कारण स्टाफ ने उनसे 13 हजार रुपये फाइन मांगा था. पर आदित्य 10 हजार पर अड़े रहे. आदित्य को ऑन कैमरा स्टाफ मेंबर को धमकाते हुए भी देखा गया था. आदित्य ने गुस्से में शख्स को कहा था- 'मुंबई पहुंचने दे, तेरी चड्डी नहीं उतारी तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं'. आदित्य का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.More Related News













