
रुबीना दिलैक संग डिवोर्स की खबरों पर अभिनव शुक्ला ने क्या कहा?
AajTak
अब जब अभिनव शो से एविक्ट हो चुके हैं तो उन्होंने डिवोर्स की खबरों पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने जोर देकर कहा है कि अब वे रुबीना संग ही अपनी आगे की जिंदगी बिताने जा रहे हैं.
देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने बतौर कपल एंट्री ली थी. अब अभिनव का साथ तो छूट गया है लेकिन रुबीना अभी भी शानदार गेम दिखा इंप्रेस कर रही हैं. जब तक अभिनव शो का हिस्सा थे, दोनों के बीच कई मौकों पर प्यार देखने को मिला, कभी तकरार भी होती दिखी लेकिन एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा गया.More Related News

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












