
राफेल बनाने वाली कंपनी से Anil Ambani की बड़ी डील, शेयर में आई तूफानी तेजी!
AajTak
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक फर्म रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Aerostructures Ltd) ने भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस एक्जीक्यूटिव जेट बनाने के लिए फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) के साथ डील का ऐलान किया है. यह वही कंपनी है, जिसने राफेल बनाया है.
शेयर बाजार में गिरावट के बीच भी अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों (Reliance Infra Share) में शानदार तेजी देखी जा रही है. बुधवार दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान इस शेयर में तेज उछाल देखने को मिला. आज यह शेयर 5 प्रतिशत उछलकर 386.05 रुपये के अपने ऊपरी प्राइस बैंड पर पहुंच गया. इस प्राइस पर यह एक महीने में 38.12 फीसदी चढ़ चुका है.
राफेल बनाने वाली कंपनी से डील इस तेजी की एक बड़ी वजह सामने आई है. दरअसल, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Aerostructures Ltd) ने भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस एक्जीक्यूटिव जेट बनाने के लिए फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) के साथ डील का ऐलान किया है. यह वही कंपनी है, जिसने राफेल बनाया है.
पहली बार फ्रांस से बाहर बनेगा ये जेट रिलायंस इंफ्रा ने BSE फाइलिंग में कहा कि यह डील भारत की एयरोस्पेस विनिर्माण क्षमताओं को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है. डसॉल्ट एविएशन अपने गौरवशाली इतिहास में पहली बार फ्रांस के बाहर फाल्कन 2000 जेट का निर्माण करेगी. इस पहल से भारत हाई लेवल बिजनेस जेट मैन्युफैक्चर के लिए एक रणनीतिक केंद्र के तौर पर उभरेगा.
अमेरिका-कनाडा के क्लब में होगा शामिल कंपनी ने कहा कि यह भारतीय एयरोस्पेस और विनिर्माण उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि इस ऐतिहासिक समझौते से भारत के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्राजील के साथ नेक्स्ट जनरेशन के बिजनेस जेट बनाने वाले देशों के क्लब में एंट्री का रास्ता खुल गया है. आरइन्फ्रा ने आगे कहा कि डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस फाल्कन 6X और फाल्कन 8X असेंबल करने वाला फाल्कन श्रृंखला के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) बन जाएगा. इसने कहा, 'फाल्कन 2000 जेट के लिए अत्याधुनिक, अंतिम असेंबली लाइन नागपुर, महाराष्ट्र में स्थापित की जाएगी.'
क्या करती है रिलायंस इंफ्रा? Reliance Infra दिल्ली में ईपीसी सेवाएं और बिजली वितरण का कारोबार करती है. यह डिफेंस सेक्टर और मेट्रो, टोल रोड और हवाई अड्डों जैसे बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में परियोजनाओं को लागू, संचालित और रखरखाव भी करती है. इसने मुंबई मेट्रो लाइन वन परियोजना को भी क्रियान्वित किया है. मार्च 2025 तक, प्रमोटरों के पास कंपनी में 16.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
RInfra के शेयर में शानदार तेजी रिलायंस इंफ्रा का शेयर आज 5 फीसदी चढ़कर 386.50 रुपये पर बंद हुआ. 1 महीने के दौरान इस शेयर में 38 फीसदी की तेजी आई है. एक साल में इस शेयर में 83 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पांच साल में यह शेयर 1,364.02% उछला है. इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 420 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 169.51 रुपये प्रति शेयर है.













