
राधे के सेट पर टाइगर के पापा जैकी श्रॉफ को 'सर' कहती थीं दिशा पाटनी, ये है वजह
AajTak
फिल्म राधे के सेट पर दिशा और जैकी कई बार टकराए. इस दौरान जैकी को क्या कहकर पुकारना है, दिशा के लिए यह बड़ा असमंजस भरा सवाल था. हाल ही में इस संदर्भ में जैकी ने कुछ बातें साझा की. एक वेबसाइट ने जैकी से पूछा कि दिशा उन्हें सेट पर क्या कहकर बुलाती थीं?
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया, साथ ही दोनों वेकेशंस पर भी साथ नजर आए हैं. फिल्म बागी 2 में टाइगर और दिशा ने साथ में काम भी किया और उनकी फिल्म व केमिस्ट्री हिट रही. अब दिशा पाटनी राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई फिल्म में टाइगर श्रॉफ के पापा यानी एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ पहली बार काम कर रही हैं. फिल्म राधे के सेट पर दिशा और जैकी कई बार टकराए. इस दौरान जैकी को क्या कहकर पुकारना है, दिशा के लिए यह बड़ा असमंजस भरा सवाल था. हाल ही में इस संदर्भ में जैकी ने कुछ बातें साझा की. एक वेबसाइट ने जैकी से पूछा कि दिशा उन्हें सेट पर क्या कहकर बुलाती थीं?More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












