
रश्मि-देवोलीना ने शानदार आउटफिट्स में की Bigg Boss OTT में शिरकत, लुक वायरल
AajTak
शो में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आईं जो पहले बिग बॉस का हिस्सा रह भी चुकी हैं. दोनों ने इस दौरान कंटेस्टेंट्स से अनफिल्टर ओटीटी चैट की जिसमें कुछ सटीक सवाल पूछे.
बिग बॉस ओटीटी का फिनाले नजदीक आ रहा है. पिछले वीकेंड में मूस जट्टाना को एलिमिनेट होना पड़ा. शो में अब 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जो फिनाले राउंड तक पहुंचे हैं. इसी दौरान शो में इन 6 कंटेस्टेंट्स से बात करने के लिए टीवी की दो ग्लैमरस स्टार्स ने शिरकत की. शो में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आईं जो पहले बिग बॉस का हिस्सा रह भी चुकी हैं. दोनों ने इस दौरान कंटेस्टेंट्स से अनफिल्टर ओटीटी चैट की जिसमें कुछ सटीक सवाल पूछे.More Related News













