
रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2' उन्हीं की फिल्म 'छावा' से होगी क्लैश, पहले भी आपस में भिड़ चुकी हैं इन एक्टर्स की दो फिल्में
AajTak
नई रिलीज डेट के साथ 'पुष्पा 2' अब एक बड़े क्लैश का हिस्सा भी बनने जा रही है. विक्की कौशल के लीड रोल वाली, पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' पहले से 6 दिसंबर के लिए शिड्यूल है. कमाल की बात ये है कि जहां बॉक्स ऑफिस पर विक्की और अर्जुन आमने-सामने होंगी, वहीं रश्मिका मंदाना दोनों तरफ से खेलेंगी!
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2: द रूल' ऑफिशियली, कुछ महीनों के लिए टल गई है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 6 दिसंबर को थिएटर्स में पहुंचेगी.
नई रिलीज डेट के साथ 'पुष्पा 2' अब एक बड़े क्लैश का हिस्सा भी बनने जा रही है. विक्की कौशल के लीड रोल वाली, पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' पहले से 6 दिसंबर के लिए शिड्यूल है. मगर एक कमाल की बात ये है कि जहां बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल और अल्लू अर्जुन आमने-सामने होंगी, वहीं रश्मिका मंदाना दोनों तरफ से खेल का हिस्सा होंगी!
वैसे, ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर की दो फिल्में थिएटर्स में एक ही दिन रिलीज हुई हों. इससे पहले भी कुछ मौकों पर बड़े स्टार्स की दो फिल्में एक साथ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं. आइए बताते हैं फिल्म इंडस्ट्री के इस मजेदार मगर दिलचस्प इत्तेफाक के बारे में...
अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्मों के 'महानायक' अपनी ही फिल्मों से क्लैश करने के मामले में भी सुपरस्टार रहे हैं. कम से कम तीन मौकों पर ऐसा हुआ है कि उनकी खुद की ही फिल्म, उनकी ही किसी दूसरी फिल्म के साथ थिएटर में क्लैश हुई हैं.
इसकी शुरुआत 1974 में हुई जब बच्चन साहब की आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'रोटी कपड़ा और मकान' 18 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई. इसमें अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार और शशि कपूर साथ थे. मगर इसी दिन अमिताभ की ही एक यादगार थ्रिलर 'बेनाम' भी थिएटर्स में रिलीज हुई.
अमिताभ बच्चन के साथ ये संयोग एक बार फिर हुआ 2004 में, जब 23 जनवरी को उनकी फिल्म 'खाकी' रिलीज हुई. अजय देवगन और अक्षय कुमार के साथ उनकी ये फिल्म, उसी दिन थिएटर्स में पहुंची जब 'ऐतबार' भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ के साथ जॉनअब्राहम थे.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












