
'रंजू की बेटियां' फेम करण खंडेलवाल हुए सेट पर अचानक बेहोश, बयां किया किस्सा
AajTak
टीवी सीरियल 'रंजू की बेटियां' फेम करण खंडेलवाल सेट पर बेहोश हो गए. शूटिंग के दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ. करण खंडेलवाल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए पूरा किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि आखिर किर कारणवश वह सेट पर अचानक बेहोश हो गए.
टीवी सीरियल 'रंजू की बेटियां' फेम करण खंडेलवाल सेट पर बेहोश हो गए. शूटिंग के दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ. करण खंडेलवाल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए पूरा किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि आखिर किर कारणवश वह सेट पर अचानक बेहोश हो गए. करण ने कही यह बात करण ने पूरा किस्सा साझा करते हुए कहा, "मेरे लिए आजकल शूटिंग का शेड्यूल काफी हेक्टिक हो रहा है. मैं डेली सोप के साथ टीवी शो के लिए हर रोज शूटिंग कर रहा हूं. जबसे लॉकडाउन लगा है, तबसे चीजें बेहतर हुई हैं, लेकिन मेरा शरीर थका हुआ महसूस कर रहा है. हम एक सीन के लिए एक महत्वपूर्ण शूट कर रहे थे. शूट बाहर था, वह भी गर्मी में. मैं वर्कआउट्स और एक के बाद एक काम करने में व्यस्त चल रहा हूं, ऐसे में मुझे हीटस्ट्रोक पड़ गया. मैं सेट पर बेहोश हो गया, जब मैं अपनी गाड़ी की ओर वापस जा रहा था."More Related News













