
ये 8 कारण... बाजार में धुंआधार तेजी, 1000 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निवेशकों ने कमाए 5.50 लाख करोड़!
AajTak
शेयर बाजार में आज गजब की तेजी देखी गई है. लंबे समय के बाद सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 300 से ज्यादा अंकों की उछाल आई.
लंबे समय के बाद शेयर बाजार में आज रिकॉर्डतोड़ तेजी आई है और मार्केट ऑल टाइम हाई लगाने के काफी करीब पहुंच चुका है. घरेलू मार्केट में यह तेजी ग्लोबल स्तर पर बाजारों में उछाल के बाद आई है, क्योंकि US फेड रेट कटौती की उम्मीद मजबूत हो चुकी है.
सेंसेक्स आज 1022 अंक चढ़कर 85610 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 320 अंक चढ़कर 26205 पर क्लोज हुआ. निफ्टी बैंक में 707 अंकों की उछाल आई. इस बीच, ऑटो, फाइनेंस, मीडिया, मेटल और कंज्युमर समेत सभी सेक्टर्स में गजब की रैली रही.
BSE के टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयरों में तेजी रही, जबकि 2 शेयर एशियन पेंट्स और भारती एयरटे में गिरावट आई है. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील सेमत कई शेयर 2 फीसदी चढ़कर बंद हुए. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.50 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 474.90 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.
इन शेयरों ने मचाया धमाल! Natco Pharma के शेयर आज 12 प्रतिशत चढ़कर 932 रुपये पर पहुंच गए. NMDC के शेयर में 9.32 फीसदी की तेजी आई है और यह 533 रुपये पर कारोबार कर रहा है. PG Electropast के शेयर 6.25 फीसदी चढ़कर 605 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. 6 फीसदी रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी आई है. MCX के शेयर 4 फीसदी चढ़कर 10255 रुपये पर पहुंच चुके हैं. सीमेंस के शेयर 4 प्रतिशत चढ़कर 3,313 रुपये पर पहुंच चुके हैं.
क्यों आई शेयर बाजार में इतनी तेजी?
(नोट - किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)













