
'ये जवानी है दीवानी' फेम Evelyn Sharma ने दी Alia Bhatt-Ranbir Kapoor को शादी की बधाई, कही ये बात
AajTak
कपल शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देगा, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई बड़े और दिग्गज कलाकार शामिल होंगे. इस लिस्ट में अयान मुकर्जी, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम सामने आ रहा है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय हर ओर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की चर्चा हो रही है. फैन्स इस दिन का न जाने कबसे इंतजार कर रहे थे. 14 अप्रैल को आखिरकार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पति-पत्नी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस दिन बैसाखी भी है. कपल रणबीर कपूर के आरके हाउस में सात फेरे लेगा. शादी बस होने को है और इस बीच रणबीर कपूर की को-स्टार एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने आलिया भट्ट और एक्टर को शादी की बधाई दी है.
एवलिन शर्मा ने कही यह बात
एवलिन शर्मा ने फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में लारा खन्ना की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इंडिया टुडे संग इंटरव्यू में एवलिन शर्मा ने कहा, "मैं दोनों को ही दुनियाभर की खुशियां देना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि दोनों की जिंदगी खुशियों और हंसी से भरी रहे." आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट और सौतेले भाई राहुल भट्ट ने शादी की बात को कन्फर्म करते हुए बताया कि यह चार दिन का फंक्शन होने वाला है. पूरा कपूर खानदान और भट्ट परिवार साथ में होगा.
Evelyn Sharma ने बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए फिर शेयर की फोटो, यूजर्स बोले- ये जरूरी है क्या?
बता दें कि कपल शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देगा, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई बड़े और दिग्गज कलाकार शामिल होंगे. इस लिस्ट में अयान मुकर्जी, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम सामने आ रहा है.
Evelyn Sharma ने बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए शेयर की फोटो, फैंस बोले- Aww

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











