
ये कौन लोग हैं भाई...जो ऐसे भेष में हमेशा झील किनारे बैठे रहते हैं!
AajTak
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पापुआ न्यू गिनी की एक अनोखी आदिवासी संस्कृति को दिखाया गया है. इसमें वे अपनी पवित्र झील की रक्षा के लिए काफी अजीबोगरीब पोशाक और मुखौटा पहने दिखाई दे रहे हैं.
एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने पापुआ न्यू गिनी की एक रहस्यमयी जनजाति का अनोखा वीडियो शेयर किया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग अजीबोगरीब पोशाक और मुखौटा पहने काफी डरावने लग रहे हैं. ये अपने पवित्र झील की रक्षा करने के लिए ऐसा करते हैं और इन्हें इनके समुदाय के लोग 'स्पिरिट ऑफ बर्ड' कहते हैं. ऐसा इन्हें क्यों कहा जाता है, ये उनकी वेशभूषा को देखकर आप समझ जाएंगे.
ब्रिक्सटन के रहने वाले और ट्रैवल क्रिएटर डेनियल पिंटो ने इंस्टाग्राम पर इस अजीबोगरीब वेशभूषा वाले जनजाति से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो लोग इन्फ्लुएंसर की सुरक्षा और इस जनजाति की वास्तविकता को लेकर सवाल करने लगे. इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 1.7 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
क्या है इस वीडियो में? डेनियल ने अपने वीडियो में पापुआ न्यू गिनी की हाईलैंड्स में रहने वाली 'वी तोवाई जनजाति' के स्पिरिट बर्ड लोगों की कुछ झलक डाली है. डेनियल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है ये वी तोवाई जनजाति के स्पिरिट बर्ड्स हैं. यह वीडियो इस अद्भुत देश से आने वाले और भी आश्चर्यजनक अनुभवों की एक झलक मात्र है.
पापुआ न्यू गिनी की अनोखी जनजाति वीडियो में डेनियल ने बताते हैं कि मैं इस समय पापुआ न्यू गिनी की ऊंचाईयों में वी तोवाई जनजाति के स्पिरिट बर्ड्स के साथ बैठा हूं. ये लोग यहां झरने के पास बैठते हैं, जो उनके लिए पवित्र है, और इसे बाहरी लोगों और बुरे कर्मों से बचाते हैं. इनका पहनावा काफी डरावना होता हैं. क्योंकि इन्हें देखकर झील को नुकसान पहुंचाने वाले लोग आसपास नहीं आ सकें. वैसे मुझे ये लोग कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.
रहस्यमयी जनजाति की डरावनी पोशाक और मुखौटे वीडियो में दिखाई गई जनजाति की सबसे बड़ी खासियत उनकी डरावनी पोशाक और मुखौटे हैं. उनके शरीर पर मिट्टी और कीचड़ से सने कपड़े लिपटे रहते हैं. वे बड़े-बड़े डंडे लिए हुए होते हैं. उनकी पहचान का मुख्य हिस्सा उनके विशाल मुखौटे हैं, जिनमें बड़ी नाक होती है. उनका मुखौटा काफी डरावना होता है. ऐसी पोशाक समुदाय के वैसे सदस्य ही पहनते हैं, जो झील की रक्षा करने जाते हैं. इन सदस्यों को इस जनजाति के लोग स्पिरिट ऑफ बर्ड कहते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल होना आसान है, लेकिन दोबारा लोगों के दिलों में जगह बनाना हर किसी के बस की बात नहीं. इन दिनों ऐसा ही एक शांत लेकिन असरदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह वीडियो है कभी ‘घूंघट वाली दुल्हन’ या ‘गिटार वाली दुल्हन’ के नाम से वायरल रहीं तान्या सिंह का, जो एक बार फिर चर्चा में हैं.

Kharmas 2025: इस साल खरमास 16 दिसंबर 2025 से लेकर 14 जनवरी 2026 तक लगेगा. पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, खरमास के दौरान शुभ काम नहीं होते हैं. लेकिन पूजा-पाठ, दान और खरीदारी की जा सकती है. इनमें खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त भी होते हैं और हर दिन अपनी श्रद्धा के हिसाब से जरूरतमंद लोगों को दान भी किया जा सकता है.

Aaj 15 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 15 दिसंबर 2025, दिन-सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि रात 21.19 बजे तक फिर द्वादशी तिथि , चित्रा नक्षत्र सुबह 11.08 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.56 बजे से दोपहर 12.37 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.24 बजे से सुबह 09.41 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










